May Month Born

May Month Born: बेहद आकर्षक होते हैं मई में जन्मे जातक

May Month Born : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार (May Month Born) हर माह का अपना अलग महत्व होता है। किसी भी माह (May Month Born) में जन्मे लोगों का स्वभाव, भविष्य, गुण, करियर, पसंद-नपंसद सब अलग-अलग होती है। किसी भी व्यक्ति का भविष्य जन्म का माह, जन्म की तारीख और जन्म राशि के आधार पर जाना जा सकता है। आज हम जानेंगे मई माह में जन्मे लोगों के स्वभाव के बारे में।

May Month Born

May Month Born
May Month Born

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मई माह में जन्मे लोग बेहद आकर्षक होते हैं। लाइफ में जो करने की ठान लेते हैं उसे करके ही दम लेते हैं। तो चलिए जानते हैं मई माह में जन्मे लोगों के बारे में।

करियर
मई माह में जन्मे लोग काफी मेहनकी होते हैं. और लाइफ में ऊंचा मुकाम हासिल करते हैं। नौकरी, व्यवसाय में खूब सफलता पाते हैं। मई माह में जन्मे लोग कंप्यूटर, इंजीनियर, जर्नलिस्ट, पायलट और प्रशानिक अधिकारी बनते हैं। वहीं, लड़कियां फैशन के क्षेत्र में खूब सफलता पाती हैं। ये फैशन से जुड़े उद्योगों में सफल होती हैं।

जानें कौन हो सकता है आपका परफेक्ट लाइफ पार्टनर? ये है सबसे आसान तरीका Life Partner

गुड लक बढ़ाने के लिए अपनी जेब में रखें खास रंग का पर्स Lucky Number Purse

देखने में होते हैं आकर्षक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मई माह में जन्मे लोग देखने में बहुत आकर्षक और जोशीले होते हैं। पहली ही नजर में कोई भी इनकी ओर एकदम से आकर्षित हो जाता है। इस माह में जन्मे लोगों की बुद्धि तेज होती है। ये अपने तेज दिमाग के बल पर ही किसी भी काम में आसानी से सफलता पा लेते हैं।

May Month Born
May Month Born

कलात्मक होते हैं ये जातक
मई माह में जन्मे लोगों को साहित्य और कला का प्रेमी माना जाता है। ये अपने कार्य को करने की हर कलात्मक कोशिश करते हैं। इतना ही नहीं, इन लोगों की रूचि पेंटिग, डांसिग और सिंगिंग में विशेष रूप से होती है।

रोमांटिक होते हैं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस माह में जन्मे लोगों पर शुक्र ग्रह का प्रभाव होता है। और ये स्वभाव से रोमांटिक होते हैं। शुक्र ग्रह को प्रेम और काम का प्रतिनिधित्व माना जाता है।

होंठों की बनावट बताती हैं महिलाओं का नेचर, होती हैं ऐसी… Samudra Shastr

सूर्य के राशि परिवर्तन का होगा सभी 12 राशियों पर असर Surya Gochar 2022

गुस्सैल और जिद्दी होते हैं
मई माह में जन्मे लोगों का एक नकारात्मक पहलू ये होता है कि ये स्वभाव से गुस्सैल और जिद्दी होते हैं। इन लोगों के बहुत जल्द गुस्सा आ जाता है। इन जातकों का ये नकारात्मक पहलू इन की तरक्की में बाधा का कारण बनता है। मई माह में जन्मे जातकों को अपने नकारात्मक पहलू पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।