Mangal Dosh
ज्योतिष जानकारी राशिफल लाल किताब

मांगलिक दोष से यदि हैं आप परेशान, ये उपाय दिलाएंगे राहत Mangal Dosh

Mangal Dosh : मांगलिक होना एक प्रकार का दोष है। मांगलिक (Mangal Dosh) दोष होने पर वैवाहिक जीवन में अनेक प्रकार के कष्टों का सामना करना पड़ता है। मांगलिक दोष (Mangal Dosh) मंगल ग्रह के कारण कुंडली में बनता है। जिस व्यक्ति की कुंडली में मंगल लग्न भाव, चौथे भाव, सातवें भाव, आठवें भाव और 12वें भाव में होता है, उसे मांगलिक दोष (Mangal Dosh) का सामना करना पड़ता है। मांगलिक दोष वाले जातकों को मांगलिक कन्या से विवाह शुभ होता है। ऐसे में जानते हैं कि मांगलिक दोष (Mangal Dosh) से मुक्ति पाने के लिए कौन-कौन से उपाय करना अच्छा होता है।

Mangal Dosh मांगलिक दोष

Mangal Dosh
Mangal Dosh

नाखून की बनावट से खुद जानिए अपना भाग्य nail structure

चीनी के टोटके से तुरंत बनेंगे बिगड़े काम, पितृ और शनि दोष से मिलेगी मुक्ति 

कुंभ विवाह
यह एक प्रकार का काल्पनिक विवाह होता है। इसमें किसी घड़े के साथ वैवाहिक रस्म पूरा करने के बाद इसे फोड़ दिया जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से मंगल दोष समाप्त हो जाता है।

भात पूजन
उज्जैन के मंगलनाथ नामक स्थान पर भात पूजन किया जाता है। भारत में मात्र यही एक स्थान है जहां मांगलिक दोष के लिए ऐसा किया जाता है। मान्यता है कि इस स्थान पर भात पूजन करवाने से मांगलिक दोष खत्म हो जाता है।

इस मंदिर में होती है मामा शकूनि की पूजा, पूरी होती है मनोकामना spiritual

घर में इस जीव का दिखना माना जाता है शुभ, होती है धन की वर्षा Wealth

नीम का पौधा लगाएं
जहां रहते हैं उस परिसर में एक नीम का पौधा लगाएं। इस पैधे को पेड़ हो जाने तक देखभाल करें। चाहें तो बड़ा पौधा लगाकर भी 43 दिनों तक इसकी देखभाल कर सकते हैं। ऐसा करने से मांगलिक दोष का निवारण होता है।

हनुमान चालीसा और सफेद सुरमा
हनुमान चालीसा का कम के कम 1008 बार पाठ जरूर करें। इसके अलावा नियमित हनुमानजी की उपासना करें। साथ ही साथ 43 दिनों तक सफेद सुरमा लगाएं। इसके अलावा कुत्ते को रोटी खिलाएं। चांदी का चेन धारण करें। इसके अलावा किसी ज्योतिष से सलाह लेकर मांगलिक दोष की शांति करवाएं।

धन का होगा आगमन,चमकेगी किस्मत, इस दिशा में लगाएं बांस का पौधा 

Mangal Dosh
Mangal Dosh

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in