sonakshi sinha 1 ganeshavoice.in इन अक्षर से शुरु होने वाले नाम की लड़कियां होती हैं बेहद बुद्धिमान Lucky Name Astrology
अंक ज्योतिष ज्योतिष जानकारी राशिफल

इन अक्षर से शुरु होने वाले नाम की लड़कियां होती हैं बेहद बुद्धिमान Lucky Name Astrology

Lucky Name Astrology : आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कुछ ऐसे अक्षरों के बारे में जिनका नाम उन अक्षरों से शुरु होता है। इन अक्षरों से शुरु होने वाले नाम वाली लड़कियों (Girls)  के बारे में जानने की कोशिश करेंगे। भारतीय ज्योतिष (Indian Astrology) के अनुसार नाम (Name) के पहले अक्षर से किसी भी जातक के नेचर के बारे में जाना जा सकता है।

sonakshi sinha 1 ganeshavoice.in इन अक्षर से शुरु होने वाले नाम की लड़कियां होती हैं बेहद बुद्धिमान Lucky Name Astrology

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

M अक्षर
जिन लड़कियों का नाम M अक्षर से शुरू होता है वे बेहद ही बुद्धिमान होती हैं। इनके अंदर नेतृत्व करने की क्षमता होती है। इनके दोस्त बहुद जल्दी बन जाते हैं। ये अपनी मेहनत से कैरियर में अच्छा मुकाम हासिल करती हैं। ये काम के प्रति बेहद ही ईमानदार मानी जाती हैं। ये शीघ्र निर्णय लेने में माहिर होती हैं। इन्हें घूमने-फिरने का भी काफी शौक होता है। अत्याधिक गुस्सा करना इनकी कमी है।

T अक्षर
जिन लड़कियों का नाम T अक्षर से शुरू होता है वो तेज दिमाग की होती हैं। इन्हें हर चीज अपने तरीके से करना पसंद होता है। इन्हें अपने काम में किसी की भी दखलअंदाजी पसंद नहीं होती। ये एक बार जिस चीज को करने की ठान लेती हैं उसमें सफलता पाकर ही रहती हैं। ये अपनी बात मनवाने में भी माहिर होती हैं। ये बेहद ही साहसी और मेहनती होती हैं। इन्हें सफलता बेहद जल्दी मिलने के आसार रहते हैं।

P अक्षर
जिन लड़कियों का नाम P अक्षर से शुरू होता है वे भी मेहनत करने में काफी आगे होती हैं। ये अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती हैं। इनके अंदर नेतृत्व करने की भी क्षमता होती है। ये साहसी और धैर्यवान होती हैं। ये जिस काम को अपने हाथ में लेती हैं उसमें जीत हासिल करके ही दम लेती हैं। इनका गुस्सा काफी तेज होता है। इन्हें गलता बात बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होती। समाज में इन्हें खूब मान-सम्मान भी प्राप्त होता है। ये दान-पुण्य के कार्य करने में भी आगे होती हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Lucky Name Astrology
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in