Luck : घर में रखी कमोबेश हर चीज का वास्तु शास्त्र से कनेक्शन होता है। यहां तक कि रोटी बनाने में उपयोग होने वाला तवा भी वास्तु के लिहाज से बहुत अहम है। तवे पर बनी रोटी व्यक्ति को एनर्जी देती है। तवे का सही तरह से उपयोग करना और इस दौरान वास्तु के नियमों का ध्यान रखना घर के लोगों की किस्मत (Luck) बदल सकता है। आज हम तवे के उपयोग संबंधी वास्तु नियम और उससे हमारी जिंदगी पर होने वाले असर को जानते हैं…
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
तवा घर की निगेटिव एनर्जी को खत्म करके सकारात्मकता लाने में बहुत अहम है। इसके अलावा तवे के जरिए कुछ वास्तु उपाय करके अपनी किस्मत भी चमकायी जा सकती है क्योंकि तवा राहु के बुरे असर को खत्म करता है।
– कई घरों में तवे को रोजाना साफ नहीं किया जाता है। ऐसा कतई न करें। हमेशा तवा धोकर, साफ करके ही उस पर रोटी बनाएं।
सितंबर माह में मनाए जाएंगे ये प्रमुख त्योहार, देखिए पूरी लिस्ट
– रोटी बनाने के लिए तवे को चूल्हे पर चढ़ाने के बाद उस पर पहले थोड़ा सा नमक डालें, बाद में रोटी बनाएं। इससे राहु का नकारात्मक असर खत्म होता है, लेकिन ध्यान रहे कि नमक में कोई अन्य मसाला न मिला हो।
– तवे को खुली जगह पर न रखें और ना ही इसे उल्टा करके रखें। झाड़ू की तरह तवे को भी दूसरों की नजर से बचाकर रखें।
इन मंदिरों में कहीं चढ़ाई जाती है चॉकलेट तो कहीं पर डोसा का भोग, जानिए वजह
– रोजाना रोटी बनाते समय पहली रोटी गाय या किसी पक्षी के लिए अलग निकाल लें। घर की निगेटिव एनर्जी को खत्म करने के लिए यह सबसे अच्छा उपाय है कि पहली रोटी किसी जानवर या पक्षी को खिलाई जाए।
– रोटी बनाते समय मन के विचार भी सकारात्मक रखें क्योंकि भोजन बनाने वाले व्यक्ति के विचारों का असर भी भोजन पर पड़ता है।
रोमांटिक होती हैं इन राशि की लड़कियां, पार्टनर का रखती है ध्यान
– तवा ठंडा होने के बाद उस पर नींबू-नमक रगड़ना अपनी किस्मत को रगड़कर चमकाने जैसा है।
– कभी भी गर्म तवे पर पानी न डालें, इससे होने वाली आवाज बहुत अशुभ होती है और संकट का कारण बन सकती है।
– इस्तेमाल के बाद तवे को भोजन बनाने वाली जगह के बाईं तरफ रखें, ऐसा करना शुभ होता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।