Love & Relation : प्रेम Love और विलासिता के ग्रह शुक्र Venus का सिंह राशि में गोचर बहुत ही आश्चर्यजनक परिणाम देने वाला है I प्रेम को जोड़ने वाला शुक्र है । शुक्र के अनेक रूप है – प्रेमियों के प्रेम का स्वरूप इसे है, शुक्र प्रेमी, प्रेम का निर्माण करने वाला, प्रेम की संवेदना को बढ़ाने वाला है । शुक्र दो व्यक्तियों के स्नेह का कारक है, शुक्र ऐसी शक्ति का निर्माण करता है, जो अपने पन का एहसास है, कोमल और शालीन है, सदा खुश रहने वाला, चहरे पर मुस्कराहट रखने वाला शुक्र है ।
मनोकामना Wish पूर्ति के लिए सावन में शिवलिंग पर चढ़ाये ये चीज़े
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
शुक्र देव 17 जुलाई को सिंह राशि में प्रवेश करेंगे I और इस परिवर्तन के कारण प्रेम संबंधो पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है I सभी सुखों का कारक शुक्र है, शुक्र मौज करने वाला, विलासप्रिय सुखासक्त है, सभी जगहों का भोग्य और भोक्ता है । शुक्र सामाजिक (social) होते हुए सत्यवादी है ।
आइये जानते है प्रेम राशिफल के बारे में …
मेष राशि
इस महीने आपको कोई नया प्रपोजल मिलने के योग दिखाई देते है या फिर कोई आपका अपना पुराना प्यार वापिस लौट कर आने वाला है I प्रेम की एक नई शुरुवात होती दिखाई दे रही है I अगर आप प्यार में है या किसी रिलेशन में है तो इस महीने आप उसका पूर्ण आनंद उठाने के लिए तैयार रहे I
वृष राशि (Taurus)
आपकी लव लाइफ में पिछले काफी समय से जो उतार चढाव चल रहे है उनके समाप्त होने समय आ गया है I रिश्तो में सुधार आता दिखाई दे रहा है I अब आपको इस प्रेम सम्बन्ध को ऐसे ही बनाये रखना है I अपने पार्टनर के साथ यात्रा का आनंद उठाये I जिन लोगो के जीवन में अभी तक प्यार की एंट्री नहीं हुई है उनके लिए ये महीना एक नई ख़ुशी लेकर आ रहा है I
आमदनी बढ़ानी है तो सावन में करे इस उपाय Remedy को
मिथुन राशि (Gemini)
आप मस्त नेचर के स्वामी है I आपकी ये नेचर इस महीने ऐसे ही बनी रहेगी I अपने लव पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक स्थान पर भ्रमण कर सकते है I आपने जो सोचा है अपने पार्टनर के बारे में वो इस महीने पूरे होने के योग दिखाई देते है I अपनी बोलचाल में बनावटीपन ना लाये I
कर्क राशि (Cancer)
इस महीने आप थोड़े प्यार के मामले में इमोशनल रहेंगे I आप अपने पार्टनर के साथ इमोशनल जुदा हुआ महसूस करेंगे I आप दोनों भविष्य की योजनाएँ बनायेंगे I और आने वाले समय में इन योजनाओ के सफल होने की भी सम्भावना भी दिखाई देती है I
कालसर्प योग Kalsarp व व्यापार और शिक्षा आदि सभी बाधाओं को दूर करता है रुद्राभिषेक पूजन
सिंह राशि (Leo)
इस महीने आप और आपके पार्टनर के बीच एक विशेष प्रकार का चुम्बकीय आकर्षण रहेगा I आप एक दुसरे के प्रति समर्पित रहेंगे I एक दुसरे की भावनाओ को समझेंगे I अगर आपके बीच कोई तनाव चल रहा है तो वो इस महीने समाप्त होता दिखाई दे रहा है I आप दोनों के बीच चंचलता का प्रभाव बना रहेगा I
कन्या राशि (Virgo)
आप अगर किसी relation में है तो ये महीना आपके लिए एक पवित्र बंधन में बंधने के योग दिखा रहा है I अगर रिश्ते की बात चल रही है तो वह भी सफल होती दिखाई दे रही है I दो दिलो के बीच एक नया रिश्ता बनने के आसार है I अपने पार्टनर के साथ किसी यात्रा पर जा सकते है I
Astro Tips : नहीं मिल रहा है मेहनत का फल तो यह उपाय जगा देंगे आपका भाग्य
तुला राशि (Libra)
इस महीने आप जल्दबाजी न करे I आपके अन्दर की भावनाओ को समय के अनुसार प्रदर्शित करे I शुक्र की राशि होने के कारण उतावला पन नुक्सान दे सकता है I दोस्ती के प्यार में बदलने के संकेत नज़र आ रहे है I रोमांस की अधिकता रहेगी I अपने पार्टनर कोई इत्र या परफ्यूम उपहार में दे I
वृश्चिक राशि (Scorpio)
प्यार और संबंधो के मामले में आपके लिए ये महीना बहुत ही अच्छा रहने वाला है I रोमांटिक जगहों पर भ्रमण कर सकते है I जिससे आप और आपके साथी के बीच प्रेम सम्बन्ध प्रगाड़ होंगे I आपको अपनी साथी के साथ कार्य करने में सफलता के योग दिखाई देते है I कोई ऐसी बात न करे जिससे रिलेशन में कोई परेशानी पैदा हो I
सूर्य का कर्क राशि में गोचर, इन राशि वालों के जीवन में आयेगी खुशहाली : Surya Rashi Parivartan 2021
मकर राशि (Capricorn)
आप अपने साथी के प्रति बहुत संवेदनशील रहने वाले है I आप उनके लिए कुछ भी करने को तैयार रहेंगे और ऐसी ही प्रतिक्रिया आपको अपने पार्टनर की तरफ से मिलेगी I एक प्रकार की सकारात्मक उर्जा का संचार होता रहेगा I अपने थोडा फ्लेक्सी बनाकर रखे I
कुंभ राशि (Aquarius)
आपके जीवन में जो प्रेम संबंधो को लेकर तनातनी चल रही है उनके समाप्त होने समय अब आ गया है I और साथ ही एक नए रिश्ते की शुरुवात होने वाली है I आपको थोड़े संयम से काम लेना होगा I अड़ियल रवैया छोड़कर थोडा लचीला पन अपनाये तो जीवन में ख़ुशी का अनुभव करेंगे I
मीन राशि (Pisces)
शुक्र ग्रह मीन राशी में उच्च का होता है I इस कारण से आपको इस महीने प्रेम संबंधो में बहुत अच्छी फीलिंग्स आती रहेंगी I आप दोनों एक दुसरे को बहुत करीब महूस करेंगे खासतोर पर मानसिक रूप से I आप अपने साथ के साथ किसी समारोह में भी शामिल हो सकते है I
महामृत्युंजय मंत्र जाप से दूर होते हैं अनेकों कष्ट और बाधाएं, इसके करने के हैं नियम : Mahamrityunjaya Mantra
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।