love relationship 2131809 835x547 m 1
चमत्कारी उपाय जीवन मंत्र रावण संहिता राशिफल

बनानी है लव लाइफ को रोमांसकारी तो करें परिवार की इस स्त्री का करें सम्मान : love life

love life : आज हर किसी के जीवन में लव पार्टनर अवश्य है। इस लव लाइफ love life में कई बार ऐसे मौके भी आते हैं, जब जरा सी बात को लेकर फंसाना बन जाता है और लव लाइफ love life में खटास पैदा हो जाती है। यदि आप भी अपनी लव लाइफ love life को बेहतर बनाना चाहते हैं और अपने पार्टनर का भरपूर प्यार पाना चाहते हैं तो इसकी शुरुआत अपने घर से ही करनी चाहिए। यहां ज्योतिष से जुडे कुछ ऐसे उपाय बताए जा रहे हैं, जिनका अपने दैनिक कार्यों में प्रयोग करने से आप अपनी लव लाइफ को और अधिक बेहतर बना सकते हैं।

love relationship 2131809 835x547 m 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

love life : सहारनपुर के ज्योतिषाचार्य एम कुमार बताते हैं कि यह जरुरी नहीं कि लव लाइफ आपके प्रेमी अथवा प्रेमिका के ही बीच हो। लव लाइफ का मतलब आपकी अपनी पत्नी और पति से भी है। पति और पत्नी के बीच तो वह पवित्र बंधन होता है, जो सात जन्मों तक निभाया जा सकता है।

तांबे का तार दिलाएगा आपको हर क्षेत्र में सफलता, Amazing Remedy

बस जरुरत होती है दोनों के प्रति विश्वास और एक दूसरे के प्रति समर्पण की। यदि आप अपनी लव लाइफ में एक दूसरे के प्रति समर्पित हो गए तो बीच कितने ही विलेन आ जाए, लव लाइफ में खटाई नहीं पडेÞगी। लव लाइफ को और अधिक बेहतर और रोमांसकारी बनाने के लिए आप नीचे दिए गए उपायों को कर सकते हैं, जो आपकी लव लाइफ में खटास पैदा नहीं होने देंगे।

सच्ची दोस्ती निभाते हैं ये इन राशि वाले जातक, जानिए कहीं आपके दोस्त भी तो नहीं

— शिवजी, भैरव और हनुमान जी की पूजा करने से फैमिली लाइफ खुशहाल रहेगी।

— गणेश जी का कोई चित्र हमेशा अपने पास रखने से प्रेम सम्बन्ध मजबूत होंगे।

— – सफेद गाय को चारा खिलाने से पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा।

— नीले जूतों का प्रयोग करने से प्रेम सम्बन्ध प्रगाढ़ होंगे।

हर 12 साल बाद इस मंदिर में होता है बड़ा चमत्कार, जानिए क्या होता है

— शिवलिंग पर जल चढ़ाने से लव लाइफ अच्छी रहेगी।

— दिन के किसी एक भोजन में नमक न खाएं इससे प्रेम सम्बन्ध अच्छे रहेंगे।

— विष्णु या शिव मंदिर में सूर्य की वस्तुएँ (गेहूं, साबुत मसूर, गुड, दलिया, लाल वस्त्र, सिंदूर) दान देने से लव लाइफ में प्यार बढ़ेगा।

सावन के महीने में विवाहित महिलाओं को जरुर करने चाहिए ये 6 काम

— गणेश जी पर दूर्वा चढाने से प्रेम सम्बन्ध अच्छे रहते है.

— बहन का सम्मान करें, इससे प्रेम सम्बन्ध अच्छे रहेंगे।

— प्रेमी/प्रेमिका को हरे रंग के कपड़े गिफ्ट में देने से प्रेम सम्बन्ध मजबूत रहेंगे।

— दुर्गा मंदिर में प्रसाद चढ़ाने से लव लाइफ अच्छी चलेगी।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in