Cupal 1
ज्योतिष जानकारी राशिफल

love birds लव बर्ड्स कहलाते हैं इन राशि के लोग, पार्टनर से भी निभाते हैं दोस्ती

love birds हर कोई चाहता है कि उसका पार्टनर उसे बहुत अच्छे से समझे और सपोर्ट करे, लेकिन सभी कपल्स के बीच ऐसा रिश्ता बन नहीं पाता, क्योंकि पति-पत्नी के बीच बेहतर बॉन्डिंग भी उनके ग्रह नक्षत्रों की स्थिति का परिणाम होती है। love birds

Cupal 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

love birds ज्योतिष विशेषज्ञों की मानें तो कुछ राशियों के बीच काफी अच्छी केमिस्ट्री होती है और अगर वे एक दूसरे की जीवनसाथी बन जाएं तो वे कपल कम और दोस्त ज्यादा होते हैं। वहीं कुछ राशियों के बीच आपस में बिल्कुल नहीं पटती, ऐसी राशियों के लोग अगर विवाह के बंधन में बंध जाएं तो आए दिन उनके ​बीच कुछ न कुछ समस्या चलती ही रहती है। यहां जानिए उन राशियों के बारे में जो एक दूसरे को बहुत अच्छे से समझती हैं और बेस्ट कपल का उदाहरण बनती हैं।

सिंह और वृषभ : love birds
सिंह और वृषभ वैसे तो स्वभाव में एक दूसरे से बहुत अलग होती हैं, लेकिन जब ये लोग कपल बनते हैं तो एक दूसरे को बहुत समझते हैं। इनका अलग होना ही इनकी ताकत बन जाता है। दोनों एक दूसरे के लिए बहुत लॉयल होते हैं। इन्हें अपने पार्टनर का साथ बहुत पसंद होता है और एक दूसरे की मन की बात ये बहुत आसानी से समझ लेते हैं।

धनु और कर्क : love birds
धनु और कर्क राशि वाले बहुत भावुक होते हैं और दोनों एक दूसरे की हर इमोशन का खयाल रखते हैं। एक दूसरे को मान सम्मान देते हैं। इन दोनों के साथ में एक बेहद साहसी और रोमांचक होता है, तो दूसरा हर एक चीज में शांत और कैलकुलेटिव होता है। धनु राशि वाले लोग कर्क राशि वाले पार्टनर की भावनाओं को खोलने में मदद करते हैं, तो कर्क राशि वाले लोग धनु राशि वाले लोगों में दार्शनिक भाव पैदा करने में मदद करते हैं। रिश्ते में व्यक्तिगत स्पेस होने की अहमियत को भी ये बहुत अच्छे से समझते हैं, इसलिए एक दूसरे को स्पेस भी देते हैं जिससे इनके बीच का दोस्ती वाला रिश्ता और बढ़ता है।

कुंभ और मिथुन : love birds
कुंभ और मिथुन राशि के लोग बेहतर कपल बनकर लोगों को प्रेरणा देते हैं। ये दोनों वास्तव में एक दूसरे की कंपनी को खूब एंजॉय करते हैं। साथ में रहना, घूमना और खाना पीना इन्हें बहुत पसंद होता है। इन दोनों को उनकी सोचने की अलग क्षमता और मनचले व्यक्तित्व को लेकर जाना जाता है। ये लोग जीवन को लेकर वैसे काफी गंभीर होते हैं, लेकिन अपने रिश्ते में बेहतर बॉन्ड बनाने के लिए ये मजाकिया बातें भी खूब करते हैं और अपने साथ दूसरों के चेहरे पर भी मुस्कान लाते हैं।

आपकी कुंडली Kundli बताती है कि पूर्व जन्म में आप कहां थे, जानिए अभी

मकर और कन्या : love birds
इन राशियों के बीच आपस में काफी समानता होती है, लेकिन इसकी वजह से ये कभी ईगो को बीच में नहीं आने देते। ये दोनों राशियां एक दूसरे के प्रति पूरी तरह से समर्पित होती हैं। ये अपने रिश्ते में एक दूसरे के मान सम्मान का पूरा खयाल रखते हैं और एक दूसरे से हर अच्छी बुरी बात को शेयर करते हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in