Laxmi : अक्सर हम लोग रात में कहीं भी जाकर सो जाते है हमारे बेड की दिशा के साथ हमारे सोने की दिशा का जीवन पर गलत प्रभाव भी पड़ सकता है। जी हाँ शास्त्रों में व्यक्ति के सोने से जुड़ी सही दिशा के बारे में बताया गया है। इसलिए आज हम आपको सही दिशा के साथ साथ इस बात की जानकारी भी देंगे कि सोने के समय किन चीजों को सिर के पास नहीं रखना चाहिए।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
अगर आप गलत दिशा में सोते हैं तो आपको माँ लक्ष्मी की कृपा नहीं मिलेगी और साथ ही माँ सरस्वती भी आपसे नाराज हो जाती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार सोते समय नियमों का पालन न करने वाला व्यक्ति जीवन में गरीबी में ही जीता है। जो व्यक्ति किताबों को मुंह पर रखकर सोता है उससे सरस्वती नाराज हो जाती है और वह व्यक्ति जिन्दगी में तरक्की नहीं कर पाता है।
इन राशि वालों अक्टूबर में मिलेगी खुशियां, सभी क्षेत्रों में मिलेगी सफलता
वास्तु के अनुसार किताबों को उच्च स्थान पर रखने के बाद ही हमें सोना चाहिए। अगर हम ऐसा नहीं करते हैं हमारे जीवन में उल्टा असर देखने को मिलता है। इसके अलावा घर के मुखिया दरवाजा और प्रवेश द्वार की तरफ भी पैर करके नहीं सोना चाहिए। इससे माँ लक्ष्मी का अपमान होता है। घर में अगर कोई सदस्य काफी समय से बीमार है तो उसे दक्षिण पश्चिम कोने में सुलाना चाहिए।
घर में ईशान कोण में अगर पानी भरकर रखते है तो इससे बीमार व्यक्ति बहुत जल्द ठीक हो जाता है उसकी बीमारी अपने आप दूर हो जाती है। इसके साथ ही इस बात का भी ख़ास ध्यान रखना चाहिए कि घड़ी को बेड के आसपास या फिर तकिये के नीचे रखकर कभी न सोयें। इससे चिंता और तनाव बना रहता है।
feng shui : घर में गोल्डन फिश रखने के 5 चमत्कारिक फायदे
अधिकतर लोग अलार्म लगाकर घड़ी को बिस्तर के नीचे रख देते हैं, जबकि ऐसा करना गलत होता है। हल्के रंग या पैटर्न की बैडशीट बिछाने से सुकून भरी नींद आती है। बैड के बीचो बीच कोई भी बिजली से चलने वाला उपकरण न रखे। इससे पाचन क्रिया में समस्या होगी।
सोने के लिए व्यक्ति का सिर दक्षिण दिशा में और पैर पश्चिम दिशा में होना शुभ माना जाता है। ऐसा करने से आपको नींद तो अच्छी आती है साथ ही आपकी आयु भी बढती है। जिस रूम में आप सोते है उस रूम में कभी भी मन्दिर न बनवाएं और न ही अपने पूर्वजों के चित्र लगायें। इससे घर में गरीबी आने की सम्भावना बढ़ जाती है।
हाथ के नाखून में हो ऐसा निशान तो बरसता है पैसा, ऐसे चेक करें अपना भाग्य
अधिकतर लोगो को आदत होती है रात में बार बार पानी पीने की। इसलिए लोग अपने सिरहाने के पास पानी रखकर सो जाते है जबकि ऐसा करना शास्त्रों में गलत बताया गया है। ऐसा करने से तन मन और धन पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही किताबो को भी तकिये के नीचे रखकर नही। सोना चाहिए ऐसा करने से करियर में कभी भी आपको मनचाही सफलता नहीं मिलती है।
मोबाइल फोन को भी सर के पास रखकर नहीं सोना चाहिए। जो व्यक्ति फोन पास में रखकर सोता है वह जल्द ही रोगों की गिरफ्त में आ जाता है उसे कई तरह की बीमारियाँ होने लगती है। पर्स को सिर के पास रखकर खर्चे ज्यादा होते हैं और बचत कम होती है। पलंग कभी भी दिवार से मिलाकर नहीं रखना चाहिए ऐसा करने से पति पत्नी में लड़ाई बढ़ जाती है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।