Lal kitab tips : खड़े नमक की तरह दिखने वाली फिटकरी सेंधा नमक की तरह चट्टानों से मिलती है। इसके कई तरह के औषधीय उपयोग हैं। औषधीय उपयोग के अलावा ज्योतिषियों अनुसार फिटकरी के कुछ और भी प्रयोग होते हैं जिनको करने से जीवन में लाभ प्राप्त किया जा सकता है। लाल किताब में फिटकरी का कुल्ला करने की सलाह दी जाती है। आओ जानते हैं इसके चमत्कारिक प्रभाव।
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
Lal kitab tips 1. लाल किताब में ग्रहों की विशेष स्थिति देखकर ही फिटकरी के पानी का कुल्ला करने की सलाह देते हैं। आप भी अपनी कुंडली दिखाकर ही यह कार्य करें।
Lal kitab tips 2. आमतौर पर शुक्र और बुध ग्रह की मजबूती के लिए फिटकरी का कुल्ला किया जाता है। शुक्र के दोष दूर होने से सुख और समृद्धि बढ़ती है।
अनेक स्त्रियों से रासलीला रचाते हैं इस तरह के बाल वाले युवक Boys
Lal kitab tips 3. माना जाता है कि रोज रात को सोते समय अपने दांत फिटकरी से साफ करेंगे तो लाभ होगा।इससे शनि दोष भी दूर होते हैं।
Lal kitab tips 4. इसके अलावा आप कभी कभार फिटकरी के पानी से स्नान भी करें।
किन्नरों को भूलकर भी नहीं देना चाहिए ये दान, घर से चली जाती है बरकत
Lal kitab tips 5. कम से कम 43 दिन तक रोज फिटकरी का कुल्ला करने से शुक्र के दोष दूर होकर धनलाभ होता है।
Lal kitab tips 6. यदि दूसरे भाव में बुध हो तो भी फिटकरी का कुल्ला करने से लाभ मिलता है।
बुध के ठीक होने से नौकरी और व्यापार में लाभ मिलता है।
पान का पत्ता बनाएगा आपका बिगड़ा भाग्य, जरुर करें ये अचूक उपाय
Lal kitab tips 7. मिथुन और कन्या राशि के जातकों को भी फिटकरी का कुल्ला करना चाहिए।दोनों ही राशि बुध की है। बुध कहीं भी होगा तो वह अच्छा प्रभाव देगा।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।