Khar maas

Khar maas अगले 30 दिन भूलकर भी न करें ये काम वरना भुगतेंगे बुरे नतीजे

Khar maas 2022 : हिंदू धर्म में हर महीने (Khar maas) का अपना महत्‍व है। उनमें व्रत-त्‍योहार पड़ते हैं, अलग-अलग (Khar maas) देवी-देवताओं की प्रमुखता से पूजा की जाती है। हर महीने को लेकर कुछ नियम भी बताए गए हैं, जिनका पालन करने से जीवन में मुसीबतें नहीं आती हैं और व्‍यक्ति सुख-समृद्धि का आनंद उठाता है। ऐसे ही खास महीनों में से एक है खर मास। इस महीने में मांगलिक काम करने की सख्‍त मनाही होती है।

Khar maas : सूर्य के मीन में प्रवेश करने पर लगता है खर मास

Khar maas
Khar maas 2022

कुंडली में कमजोर हो ये ग्रह तो होती है पैसों की तंगी! जानें उपाय Shukra ke Upay

बेडरूम में गलती से भी नहीं लगानी चाहिए ऐसी तस्‍वीरें, जानें वजह Vastu Tips

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब सूर्य, गुरु की राशियों धनु और मीन में होता है तो उस समय को खर मास कहते हैं। इस साल सूर्य 14 मार्च 2022 सोमवार की रात लगभग 2:39 बजे कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर जाएगा और 14 अप्रैल तक रहेगा। इस दौरान कुछ काम करने की मनाही होती है, वहीं दान-पुण्‍य करना, भगवान की भक्ति करने से आम दिनों की तुलना में कई गुना ज्‍यादा फल दिलाता है।

खर मास में क्‍या करें क्‍या न करें
ज्योतिष में कहा गया है कि जब सूर्य, गुरु के स्‍वामित्‍व वाली राशियों में रहे या गुरु, सूर्य के स्‍वामित्‍व वाली राशि में रहे तो उसे गुर्वादित्य योग कहा जाता है। इस योग को सभी शुभ कामों के लिए वर्जित माना गया है। हालांकि इस समय में पूजा-पाठ करने का बहुत महत्‍व है। जानते हैं खर मास में क्‍या काम करने चाहिए और क्‍या नहीं।

होली की राख से करें सिर्फ 3 उपाय, जल्द चमक जाएगी किस्मत Holi ki Rakh

Holi 2022 : शुभ फल पाने के लिए राशि अनुसार इन रंगों से खेलें होली

– खर मास में शादी, गृह प्रवेश, मुंडन, व्रत-उपवास की शुरुआत, उद्यापन जैसे फल प्राप्ति की लालसा से किए जाने वाले शुभ काम नहीं करने चाहिए। इन कामों के लिए इस महीने को अशुभ माना जाता है।

– खर मास में दान अवश्‍य करें, ऐसा करने से तीर्थ स्‍नान करने जितना फल मिलता है। साथ ही इस महीने में किए गए व्रत पापों का नाश करते हैं।

– खर मास में कपड़े, महंगे रत्‍न, गहने आदि खरीदना अच्‍छा होता है लेकिन इन्‍हें इस समय पहनना नहीं चाहिए। बल्कि इन्‍हें धारण करने के लिए खर मास के खत्‍म होने का इंतजार करें।

Khar maas
Khar maas

– खर मास में जरूरतमंद लोगों, साधुजनों और असहायों की सेवा करना बहुत अच्‍छा होता है। इस महीने श्राद्ध और मंत्र जाप करना भी बहुत अच्‍छा होता है।
– खर मास में तामसिक भोजन न करें। संभव हो तो इस महीने ब्रम्‍हचर्य का पालन करें।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।