Vastu Tips

बेडरूम में गलती से भी नहीं लगानी चाहिए ऐसी तस्‍वीरें, जानें वजह Vastu Tips

Vastu Tips : वास्‍तु शास्‍त्र (Vastu Tips) में घर के हर हिस्‍से, हर कोने के लिए नियम और सावधानियां बताई गईं हैं। यदि इनका (Vastu Tips) पालन किया जाए तो जीवन बहुत खुशहाल हो जाता है और सफलताएं कदम चूमती हैं। घर के लोगों के बीच प्‍यार बढ़ता है। पति-पत्‍नी अच्‍छे दांपत्‍य जीवन का आनंद लेते हैं। लेकिन घर में कोई वास्‍तु दोष पैदा हो जाए तो जीवन में एक के बाद मुसीबतें आने लगती हैं।

Vastu Tips : बेडरूम में न लगाएं ये तस्‍वीरें

Vastu Tips
Vastu Tips

इसी तरह बेडरूम में कोई वास्‍तु दोष पैदा हो जाए तो पति-पत्‍नी का रिश्‍ता टूटने की नौबत आ जाती है। वास्‍तु शास्‍त्र के मुताबिक बेडरूम में कुछ नकारात्‍मक तस्‍वीरों का होना बहुत नुकसान पहुंचाता है।

Holi 2022 इन महिलाओं को भूलकर भी नहीं देखनी चाहिए जलती हुई होली

Holi 2022 मालामाल कर देता है आटे के दीपक का ये आसान उपाय

– बेडरूम में कभी भी नदी या बहते हुए झरने न लगाएं ऐसा करना रिश्‍तों में भरोसे की कमी करता है। ऐसी तस्‍वीर एक-दूसरे के प्रति शक या संदेह की भावना पैदा करता है। ऐसी स्थिति पति-पत्‍नी के लिए ठीक नहीं है।

– बेडरूम में कभी भी देवी-देवताओं की फोटो भी नहीं लगाना चाहिए। इससे वास्‍तु दोष पैदा होता है।

– भगवान श्रीकृष्‍ण की अर्जुन को गीता ज्ञान देती हुई तस्‍वीर को छोड़ दें तो महाभारत युद्ध की अन्‍य कोई तस्वीर पूरे घर में कहीं नहीं लगाना चाहिए। वहीं महाभारत या अन्‍य किसी भी युद्ध से जुड़ी तस्‍वीर बेडरूम में गलती से भी न लगाएं। ऐसा करना पति पत्नी के रिश्ते में तनाव लाता है।

यह पक्षी देता है धन आगमन के ऐसे शुभ संकेत! जानें अभी Shagun Apshagun

इन लोगों के जीवन में आने वाली हैं समस्‍या! जानें अपने बारे में Ank Rashifal

– ऐसे दंपत्ति जो संतान सुख पाने का इंतजार कर रहे हैं उन्‍हें कभी भी बेडरूम में कबूतर की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। वैसे तो कबूतर की फोटो या मूर्ति घर में कहीं भी न रखें, यह संतान प्राप्ति या वंशवृद्धि में बाधक बनती है।

– बेडरूप में पूर्वजों की तस्वीर भी न लगाएं। इससे पति-पत्‍नी के रिश्‍ते में दूरी आती है।

– बेडरूम में डूबते हुए सूर्य की तस्वीर भी नहीं लगानी चाहिए। ऐसा करने से हसबैंड-वाइफ के रिश्‍ते में उदासीनता आती है।

Vastu Tips
Vastu Tips

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।