fennel oil : अक्सर सिरदर्द, पैर दर्द, (fennel oil) कमर दर्द और तो और गर्दन दर्द से तेल मालिश में राहत मिल जाती है। (fennel oil) हालांकि बहुत सी स्वास्थ्य समस्याएं ऐसी हैं, जिनके बारे में हम इस तकनीक को फायदेमंद नहीं मानते हैं या फिर इनके बारे में नहीं जानते हैं। कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्या ऐसी होती है, जिन्हें ठीक करने के लिए सिर्फ और सिर्फ डॉक्टर और दवाइयों का सहारा ही लिया करते हैं लेकिन बहुत से लोग फिर भी ठीक नहीं हो पाते हैं।
कुछ समस्याओं में देसी उपचार बहुत फायदेमंद साबित होता है बशर्ते सही ढंग से उसका इस्तेमाल किया जाए तो। इस लेख में हम आपको एक ऐसे तेल के बारे में बता रहे हैं, जिसमें गंभीर से गंभीर बीमारियों से लड़ने की क्षमता होती है। आइए जानते हैं कौन सा है ये तेल।
fennel oil : कलौंजी का तेल
Kidney Stone: किडनी स्टोन के दर्द को इन 6 घरेलू उपायों से करें कम
कलौंजी का इस्तेमाल अक्सर खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है और चिकित्सा पद्धति में इसके इस्तेमाल का इतिहास सालों पुराना है। कलौंजी का इस्तेमाल मसाले के रूप में ज्यादा होता है लेकिन इसके औषधिय गुणों के कारण ही कलौंजी के तेल को हर मर्ज की दवा के रूप में भी प्रयोग किया जाता है। आइए जानते हैं इस तेल के फायदे।
1-खांसी और दमा में फायदेमंद कलौंजी का तेल
अगर आप बीते कई दिनों से खांसी या फिर दमा की शिकायतसे परेशान हैं तो कलौंजी का तेल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। आपको कलौंजी के तेल से छाती और पीठ पर मालिश कर सकते हैं या फिर तीन चम्मच कलौंजी का तेल पी सकते हैं। इसके अलावा आप पानी में तेल को डालकर भाप लें, जिससे आपको अपने वायुमार्ग को खोलने में मदद मिलेगी।
इन राशि वालों को परेशानी में डाल सकते हैं बुध, Budh Ast 2022
2-ब्लड शुगर करता है कंट्रोल
अगर आपका ब्लड शुगर अनियंत्रित रहता है तो आपको जरूरत है देसी उपचार अपनाने की। जी हां, इस काम में कलौंजी का तेल आपकी मदद कर सकता है। आपको एक कप कलौंजी के बीज, एक कप राई, आधा कप अनार के छिलके को पीस कर उसका चूर्ण बना लेना है। अब इस चूर्ण को आधे चम्मच कलौंजी के तेल में मिलाकर रोज नाश्ते से पहले करीब एक महीने तक लें। ऐसा करने से आपका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल हो सकता है।
3-किडनी स्टोन बाहर निकालने में फायदेमंद
अगर आप पथरी की शिकायत से परेशान हैं तो आपको जरूरत है कि ये नुस्खा आजमा कर देखें। आपको 250 ग्राम कलौंजी को पीसकर शहद में अच्छी तरह से मिला लेना है। उसके बाद हर बार यूज से पहले 2 चम्मच मिश्रण में एक चम्मच कलौंजी का तेल मिलाएं और एक कप गर्म पानी के साथ रोज नाश्ते से पहले इसका सेवन करें। इस नुस्खे से किडनी स्टोन के दर्द और उसे बाहर निकालने में मदद मिलती है।
राहु की वजह से इन राशि वालों को होगा जबरदस्त धनलाभ Rahu Gochar
4-सफेद दाग और कुष्ठ रोग
अगर आपके या फिर आपके किसी जानने वाले के शरीर पर सफेद दाग हैं या वह कुष्ठ रोग का शिकार है तो आप ये तरीका अपना सकते हैं। आपको 15 दिन तक लगातार पहले सेब का सिरका शरीर पर मलना है उसके बाद कलौंजी का तेल। जब ये तेल शरीर पर सूख जाए तो साफ पानी से शरीर को धो लें, जिससे आपको पर्याप्त फायदा मिलेगा।
5-आंखों की समस्या दूर करता है कलौंजी का तेल
अगर आपकी आंखों के आगे धुंधला-धुंघला दिखाई देता है या फिर आंखें थकी-थकी दिखाई देती है तो आपको रोजाना सोने से पहले पलकों और आंखों के आस-पास कलौंजी का तेल लगाना चाहिए। इतना ही नहीं इसके साथ ही आप एक चम्मच तेल को एक कप गाजर के रस के साथ एक महीने तक अगर आंखों पर लगाते हैं तो आपको नेत्र रोग में फायदा पहुंचता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।