kartik maas tulsi 1 ganeshavoice.in शुरु हो रहा है कामनाओं को पूर्ण करने वाला महीना : Kartik Mas 2021
राशिफल व्रत एवं त्यौहार

शुरु हो रहा है कामनाओं को पूर्ण करने वाला महीना : Kartik Mas 2021

Kartik Mas 2021 : ज्योतिष एवं पुराणों के अनुसार, सभी मासों का कुछ न कुछ विशेष महत्व है, लेकिन कार्तिक मास की महिमा बहुत ज्यादा बताई गई है। कार्तिक हिंदी पंचाग का आठवां महीना है। इस साल कार्तिक मास 21 अक्टूबर 2021 से प्रारंभ होकर 19 नबंवर 2021 तक रहेगा। कार्तिक मास के महत्व को स्कंद पुराण में विस्तार से बताया गया है।

kartik maas tulsi 1 ganeshavoice.in शुरु हो रहा है कामनाओं को पूर्ण करने वाला महीना : Kartik Mas 2021

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

न कार्तिकसमो मासो न कृतेन समं युगं, न वेदं सदृशं शास्त्रं न तीर्थं गंगया समं। अर्थात् कार्तिक के समान कोई मास नहीं है, सतयुग के समान कोई युग नहीं है, वेद के समान कोई शास्त्र नहीं और गंगा के समान कोई तीर्थ नहीं। इस मास को रोगनाशक मास कहा जाता है, जबकि वहीं सद्बुद्धि प्राप्त करने वाला, लक्ष्मी प्राप्त कराने वाला, मुक्ति प्राप्त कराने वाला मास भी कहा जाता है।

सबसे ज्यादा बुद्धिमान होते हैं इन तारीखों को जन्म लोग, करते हैं अपना बिजनेस 

पूरे कार्तिक मास ब्रह्म मुहूर्त में ही करें स्नान
कार्तिक मास में यमुना नदी या फिर किसी पवित्र नदी में ब्रह्ममुहूर्त में स्नान करने का बहुत अधिक महत्व होता हैं। इस पावन पुण्यदायी मास में घर की महिलायें सुबह जल्दी उठ स्नान करती हैं, यह स्नान कुंवारी एवं शादीशुदा महिलाओं दोनों के लिए विशेष शुभ माना जाता है। यदि आप नदी के किनारे स्नान करने में असमर्थ हैं तो अपने नहाने के पानी में किसी पवित्र नदी का जल मिलाकर स्नान कर सकते हैं।

शरीर की बनावट बताती है कि आप धनवान rich बनेंगे या नहीं

कार्तिक मास में जरूर करें तुलसी पूजन
सनातन परंपरा में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना गया है। जिसकी पूजा वैसे तो हम सभी पूरे साल करते हैं, लेकिन कार्तिक मास में इसकी आराधना का विशेष महत्व है। आयुर्वेद में तुलसी को रोगहर कहा गया है और दूसरी ओर यह तुलसी यमदूतों के भय से मुक्ति प्रदान करती है। कार्तिक मास में एक मास तक तुलसी के सामने दीपदान करने पर अत्यधिक पुण्य की प्राप्ति होती है।

क्या आप जानते हैं कि कितना पुराना है हिन्दू धर्म, रोचक जानकारी 

कार्तिक मास में दीपदान का है बहुत महत्व
कार्तिक मासह में दीप दान का बहुत महत्व होता है। इस पूरे मास में प्रतिदिन किसी पवित्र नदी या तीर्थ स्थल या मंदिर या फिर घर में रखी हुई तुलसी के पास दीपदान का बहुत महत्व है। दीपदान शरद पूर्णिमा से प्रारंभ होकर कार्तिक पूर्णिमा प्रतिदिन किया जाता है। मान्यता है कि दीपदान से सिर्फ घर का ही नहीं जीवन का अंधेरा भी दूर होता है और माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर साधक के घर को धन-धान्य से भर देती हैं।

अगले 6 माह तक इन राशि वालों को मिलेगा सब कुछ Margi Shani 2021

कार्तिक माह में इन चीजों का करें दान
प्रत्येक मास की तरह कार्तिक मास में कुछ चीजों के दान का विशेष महत्व है। इस पूरे मास में ब्राह्मण या फिर किसी जरूरतमंद को दान देने का बहुत पुण्य फल मिलता है। कार्तिक मास में तुलसी दान, अन्न दान, गाय दान एवम आंवले के पौधे के दान का विशेष महत्व है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Kartik Mas 2021
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in