Jyeshtha Month Frestival 2022: हिंदी पंचाग (Jyeshtha Month) के अनुसार पूर्णिमा के अगले दिन से नए हिंदी माह की (Jyeshtha Month) शुरुआत होती है। 16 मई को पूर्णिमा संपन्न होने के बाद 17 मई दिन मंगलवार से ज्येष्ठ माह की शुरु हो गया है और 14 जून को ज्येष्ठ पूर्णिमा के साथ खत्म होगा। हिंदू धर्म में इस माह का विशेष स्थान है। धार्मिक मान्यता है कि ये महीना ब्रह्मा जी को अति प्रिय है। इस माह में सूर्य देव की उपासना का विशेष महत्व बताया गया है। Jyeshtha Month Frestival
Jyeshtha Month Frestival 2022
मान्यता है कि इस माह में उपासना और रविवार व्रत रखकर सूर्य देव को जल्द प्रसन्न किया जा सकता है। इस माह में बहुत ज्यादा गर्मी होती है इसलिए पेड़-पौधों, जीवों को जल देने से पुण्य की प्राप्ति होती है। इस माह में कई व्रत और त्योहार पड़ते हैं। इस माह में एकदंत संकष्टी चतुर्थी, अपरा एकादशी, मासिक शिवरात्रि, सोमवती अमावस्या, शनि जयंती, वट सावित्री व्रत आदि सब इसी माह में पड़ते हैं। आइए जानते हैं ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों के बारे में।
शुक्र चमकाएंगे इन 3 राशि वालों की किस्मत Venus Transit
शुक्रवार व्रत के होते हैं खास नियम, ये बातें जरूर पता होनी चाहिए Friday fast
ज्येष्ठ माह के व्रत और त्योहार- 17 मई से 14 जून तक
17 मई, मंगलवार: ज्येष्ठ माह प्रारंभ, प्रतिपदा तिथि, बड़ा मंगलवार व्रत
19 मई, गुरुवार: एकदंत संकष्टी चतुर्थी
22 मई, रविवार: मासिक कालाष्टमी व्रत
26 मई, गुरुवार: अपरा एकादशी
27 मई, शुक्रवार: प्रदोष व्रत
28 मई, शनिवार: मासिक शिवरात्रि
30 मई, सोमवार: ज्येष्ठ अमावस्या, वट सावित्री व्रत, शनि जयंती
03 जून, शुक्रवार: विनायक चतुर्थी
यहां पर अलग अवतार में यहां विराजमान हैं मां लक्ष्मी kalyanji temple
हो गया है कोई अपशकुन, अशुभ परिणाम से बचने के लिए करें उपाय
Jyeshtha Month Frestival
07 जुलाई, गुरुवार: मासिक दुर्गाष्टमी व्रत
09 जून, गुरुवार: गंगा दशहरा
10 जून, शुक्रवार: निर्जला एकादशी
12 जून, रविवार: प्रदोष व्रत
14 जून, मंगलवार: ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत, वट पूर्णिमा व्रत
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।