Apshakun Upay : शकुन शास्त्र में हर छोटी-छोटी बातों के बारे में बताया गया है, जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं। शकुन शास्त्र में भी बताया गया है कि जब आप किसी खास काम के लिए घर से निकले और कुछ खास चीजें दिख जाएं तो उस काम को टाल देना ही बेहतर होता है क्योंकि उस दिन उस विशेष काम में सफलता मिलने मे संदेह रहता है। आगे जानिए कौन-सी हैं वे चीजें जिन्हें यात्रा पर जाने से पहले देखना शुभ नहीं माना जाता… Apshakun Upay
Apshakun Upay : bad luck remedy

टूटा हुआ आईना
शकुन शास्त्र के अनुसार, यात्रा पर जाने से पहले टूटा हुआ आईना दिख जाए या अचानक आईना टूट जाए तो ये अपशकुन होता है। टूटा हुआ आईना निकट भविष्य में आने वाली परेशानियों के बारे में सूचित करता है। इसलिए यदि इस तरह का अपशकुन यात्रा पर जाने से पहले हो जाए तो यात्रा करने का विचार त्याग देना ही बेहतर होता है। नहीं तो यात्रा में परेशानी उठानी पड़ सकती है।
उपाय- अगर यात्रा पर जाना जरूरी हो तो भगवान श्रीगणेश के दर्शन करें और यात्रा में सफलता के लिए प्रार्थना करें।
भाग्यशाली लड़कियों की है ये 7 पहचान! Samudrik Shastra
बंद किस्मत भी झट से खोल देते हैं ये 4 रत्न Gem Stone
दूध का उबलकर गिरना
जब हम दूध उबालते हैं तो कई बार ध्यान न देने पर दूध तपेली से से बाहर निकल जाता है। ये एक सामान्य घटना है लेकिन जब आप किसी खास काम से कहीं बाहर जाने वालों हो और दूध उफनकर बाहर आ जाए तो इसे अपशकुन समझना चाहिए। शकुन शास्त्र के अनुसार, ये एक तरह की चेतावनी होती है। अगर इस पर ध्यान न दिया जाए तो यात्रा के दौरान कोई भी घटना-दुर्घटना हो सकती है।
उपाय- ऐसा अपशकुन हो तो थोड़ी देर रुककर महामृत्युंजय मंत्र का 11 बार जाप करें। इसके बाद ही यात्रा पर निकलें।

खाली बर्तन दिखना
यात्रा पर जाने से पहले खाली बर्तन जैसे बाल्टी आदि का दिखना अपशकुन माना जाता है हालांकि ऐसा होने से आपके साथ कुछ बुरा तो नहीं होता, लेकिन जिस काम के लिए आप जा रहे हैं, उसमें सफलता मिलने में संदेह बना रहता है।
उपाय- ऐसा अपशकुन हो तो कुछ देर रूकने के बाद भगवान का ध्यान कर यात्रा के लिए निकलना चाहिए।
सूर्य का राशि परिवर्तन! किस पर गिरेगी गाज, किसकी होगी चांदी? Surya Rashi Parivartan
दूध के इन उपायों से हो सकती हैं बिजनेस में तरक्की Achuk Upay 2022
बिल्ली और कुत्ते का रोना
घर के बाहर कुत्ते और बिल्ली का रोना बहुत भयानक अपशकुन माना जाता है। यदि किसी खास काम के लिए निकलते समय ऐसा हो जाए तो यात्रा के दौरान मृत्युसम कष्ट का अनुभव हो सकता है या फिर कोई घटना आपके साथ हो सकती है। अगर ऐसा हो तो यात्रा को टाल देना ही बेहतर होता है।
उपाय- यात्रा पर जाना जरूरी हो तो भगवान शिव को बिल्वपत्र चढ़ाकर शिव चालीसा का पाठ करने के बाद ही यात्रा पर जाएं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।