Heat wave in india

गर्मी से बचने के लिए तुरंत अपनाएं ये 5 टिप्स Heat wave

Heat wave in india: भारत के तमाम राज्य इस समय भीषण गर्मी (Heat wave) और लू से तप रहे हैं। बात अगर दिल्ली की करें तो, (Heat wave) पारा 49 को को छू रहा है। वहीं, अन्य राज्य जैसे कि यूपी और एमपी में इस समय 45 डिग्री के ऊपर गर्मी पड़ रही है। ऐसे में लोग घर पर रहते हुए बीमार पड़ रहे हैं। दरअसल, इस भीषण गर्मी के कारण लोगों में पानी की कमी से डिहाइड्रेशन की समस्या हो रही है। साथ ही कुछ लोगों को लू लगने से बुखार, पेट में दर्द, उल्टी और चक्कर आने जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में जरूरी है कि आप घर पर रहते हुए भी गर्मी से अपना बचाव करें।

Heat wave in india

Heat wave in india
Heat wave in india

एयर सर्कुलेशन सही रखें
गर्मियों में अगर घर को आप ठंडा रखना चाहते हैं तो अपने कमरों का एयर सर्कुलेशन सही रखें। अपने पूरे घर में हवा के सर्कुलेशन को बढ़ावा देने के लिए बॉक्स पंखे और छत के पंखे का प्रयोग करें। घर में दरवाजें और गर्म हवा को बाहर धकेलने के लिए बॉक्स पंखे का उपयोग करें जो कि निकास प्रणाली के रूप में कार्य कर सकता है और घर में शाम की ठंडी हवा खींच सकता है।

गर्मी में वजन घटाने के लिए करें आड़ू का सेवन Summer health tips

ये दो राशि के लोग खूब कमाते हैं नाम और शौहरत Astrology

दरवाजे और खिड़कियां बंद करें और शाम में खोल दें
गर्मियों में हमें कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। जैसे कि दिन के समय में अपने दरवाजों और खिड़कियों को बंद कर दें क्योंकि ये अपने साथ गर्म हवा लाते हैं और कमरे के वातावरण को भी गर्म कर देते हैं। इसलिए जब सूरज उगता है, तो सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद कर दें, ताकि घर के अंदर यथासंभव लंबे समय तक ठंडा रहे। फिर जब शाम को बाहर की हवा ठंडी हो जाए तो खिड़कियां खोलें और फिर से पंखे चालू करें। ये घर के तापमान को कम करने में मदद करेगा।

Heat wave in india
Heat wave in india

बालकनी और दरवाजों पर लगाएं गीले परदे
पहले तो आप कोशिश करें कि ग्राउंड फ्लोर पर रहें। चूंकि गर्म हवा ऊपर उठती है, इसलिए घर की ऊपरी मंजिल भूतल की तुलना में गर्म होगी। इसलिए नीचे ही रहे। उसके बाद घर की बालकनी और दरवाजों पर गीले परदे लगाएं ताकि जो हवा इससे छन कर आए वो थोड़ी ठंडी हो जाए। साथ ही बाल्टी में अपने पैरों को भिगो दें और गीले तौलिए को कंधे और सिर पर रखें जिससे ये आपको लू लगने सेबचाएगा।

बुधादित्‍य योग, 3 जून तक चांदी काटेंगे 3 राशि के लोग! Budhaditya Yog

हाइड्रेशन का रखें खास ख्याल
घर में गर्मी से बचने के लिए हाइड्रेशन सही रखना बेहद जरूरी है। क्योंकि इस भीषण गर्मी में आपको बहुत पसीना आ सकता है, जिससे शरीर में पानी की कमी हो सकता है। ऐसे में आपको हर समय अपने पास पानी की एक बोतल रखनी चाहिए। साथ ही दिन भर में कई बार इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक जरूर पिएं। इसके अलावा डिहाइड्रेशन को रोकने के लिए प्यास लगने से पहले पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ पी लें।

आज से चमकेगी इन 3 राशि वालों की किस्मत! Mars Transit

गर्मी के अतिरिक्त स्रोतों को हटा दें
गर्मी के अतिरिक्त स्रोतों को हटा दें यानी कि जिन चीजों से गर्मी हो उन चीजों से बच कर रहे। जैसे कि बल्ब जो कि अनावश्यक गर्मी उत्पन्न करते हों। इसके अलावा कंप्यूटर या उपकरण जो कि ज्यादा गर्मी पैदा करते हो उनका इस्तेमाल कम करें। ताजा खाद्य पदार्थ खाएं जिन्हें तैयार करने के लिए आपको ओवन या स्टोव का उपयोग करने की आवश्यकता ना हो। इस तरह के तमाम तरीकों से आप घर पर रहते हुए गर्मी से बच सकते हैं।

Heat wave in india
Heat wave in india

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।