1600251488 3027 1
ग्रह गोचर नवग्रह राशिफल

अगले 2 महीने तक इन राशि वालों मिलेंगी खुशियों ही खुशियां, क्‍या आप हैं शामिल Jupiter

जिंदगी के कई क्षेत्रों पर गुरु ग्रह (Jupiter) का प्रभाव रहता है। यदि गुरु ग्रह की कृपा रहे तो व्‍यक्ति बुद्धिमान होता है, पढ़ाई-लिखाई में अच्‍छा होता है, जिंदगी में तरक्‍की करता है और मान-सम्‍मान पाता है। गुरु ग्रह की कृपा से जिंदगी खुशहाल होती है। इस समय गुरु मकर राशि में हैं और आने वाले 21 नवंबर तक वे इसी राशि में रहेंगे। इस दौरान सभी राशियों पर वे अहम असर डालेंगे। वहीं कुछ राशियों पर जमकर मेहरबान रहेंगे। आइए जानते हैं अगले 2 महीनों तक गुरु किन राशियों वाले जातकों पर अपनी कृपा बरसाएंगे।

1600251488 3027 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

मेष Aries
गुरु का मकर राशि में रहना मेष राशि के जातकों को मालामाल कर देंगी। अगले 2 महीनों में मेष राशि के जातकों को पदोन्‍नति, सम्‍मान, पैसा सब कुछ मिलेगा। उनका करियर तरक्‍की करेगा। इसके अलावा उनके घर-परिवार में भी खुशियां रहेंगी।

अशुभ होता है ऐसा घर, जरूर जांच लें ये अहम बातें Lal Kitab

सिंह Leo
सिंह राशि के जातकों को अगले 2 महीनों में लगभग हर काम में सफलता मिलेगी। गुरु की कृपा से धन लाभ होगा और करियर के लिए भी समय अच्‍छा रहेगा। गाड़ी-घर खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। वैवाहिक जिंदगी खुशहाल रहेगी।

वृश्चिक Scorpio
वृश्चिक राशि के जातकों की लंबे समय से चली आ रहीं समस्‍याएं अब खत्‍म हो जाएंगी। पैसा भी मिलेगा और रुके कामों को पूरा करने में सफलता मिलेगी। कुल मिलाकर कहें तो लंबे समय के बाद उनकी जिंदगी में ऐसा खुशियों भरा समय रहेगा।

जानिए कौवे से जुड़े शकुन अपशकुन और क्यों करवाते हैं पितृ पक्ष में कौओं को भोजन?

धनु Sagittarius
धनु राशि के जातकों के करियर के लिए यह समय शानदार रहेगा। इस दौरान आपकी तरक्‍की होगी। नौकरीपेशा लोगों को नए मौके मिल सकते हैं और पैसा बढ़ेगा। पारिवारिक जिंदगी भी अच्‍छी रहेगी।

बुध का तुला राशि में गोचर, जानिए किसे मिलेगा धन लाभ और पार्टनर का प्यार 

मीन Pisces
मीन राशि वालों के लिए भी यह समय बहुत अच्‍छा रहेगा। आर्थिक स्थिति को अच्‍छी मजबूती मिलेगी. पदोन्‍नति हो सकती है। सभी के सहयोग से कोई अहम काम पूरा होगा। घर में खुशियां आएंगी।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Jupiter
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in