Job Upay

Job Upay : इस दिन करें नई नौकरी की जॉइनिंग, हर हाल में मिलेगी सफलता

Job Upay: पढ़ाई लिखाई पूरी (Job Upay) करने और प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद नौकरी लगने का ऑफर लेटर आते (Job Upay) ही मन प्रसन्नता से भर उठता है। इसके साथ ही शुरु हो जाती है नौकरी ज्वाइन करने की तैयारी, कई लोग एक नौकरी छोड़ कर दूसरी जगह ज्वाइन करने जाते हैं तो कुछ लोगों का उसी ऑफिस में प्रमोशन हो जाता है। इन सभी के शुभचिंतक अलग अलग राय देते हैं कोई कहता है फलां दिन ज्वाइन करो तो कोई किसी दूसरे दिन की सलाह देता है। ऐसे में जॉइनिंग करने वाला असमंजस में हो जाता है कि वह कब और किस समय ज्वाइन करें।

Job Upay 2022

Job Upay
Job Upay

आज हम आपको बता रहे हैं कि नौकरी कब ज्वाइन करनी चाहिए। नई नौकरी हो या फिर ट्रांसफर केस हो या फिर प्रमोशन के बाद नई जगह पर ज्वाइन करना हो। कभी-कभी उसी ऑफिस में प्रमोट होता है, तो कब अपनी उच्च पद वाली कुर्सी पर बैठना चाहिए। इसमें दिन यानी वार का बहुत महत्व होता है। इसके साथ ही भद्रा और राहु काल का भी ध्यान रखना चाहिए।

स्थायित्व के साथ जुड़ा है जॉइनिंग का नाता
एक बात और समझनी होगी कि नौकरी मन से जॉइन कर रहे हैं या फिर मजबूरी में। कई बार ऐसा होता है कि मन मुताबिक ट्रांसफर नहीं मिलता है और अनुशासनहीनता न हो जाए इसके कारण ज्वाइन तो करना होता है लेकिन पुनः स्थानांतरण का प्रयास भी जारी रहता है। या फिर कभी कभी दंड के रूप में भी स्थानांतरण होता है। अब इस स्थिति में मजबूत और अच्छा मुहूर्त ले लिया तो स्थिरता आ जाएगी जो कि ठीक नहीं है इसलिए यह तय करना पड़ेगा कि ज्वाइन में स्थायित्व चाहते हैं या नहीं।

जानें कौन हो सकता है आपका परफेक्ट लाइफ पार्टनर? ये है सबसे आसान तरीका Life Partner

गुड लक बढ़ाने के लिए अपनी जेब में रखें खास रंग का पर्स Lucky Number Purse

लंबे समय तक जुड़े रहना है तो शनिवार सबसे बेहतर
यदि नौकरी में लंबे समय तक संस्थान से जुड़े रहना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में शनिवार को ज्वाइन करना चाहिए। शनिवार के दिन की गई ज्वाइनिंग लंबे समय तक स्थायित्व प्रदान करती है। शनिवार के दिन आप किसी भी प्रकार की सेवा में हों ज्वाइन कर सकते हैं।

Job Upay
Job Upay

गुरुवार है दूसरा विकल्प
यदि किसी कारण वश आप शनिवार के दिन ज्वाइन नहीं कर सकते हैं तो दूसरा विकल्प गुरुवार का होगा। गुरुवार का दिन शिक्षा, विधि, न्यायालय, धार्मिक संस्थाओं, ट्रस्ट इत्यादि की ज्वाइनिंग के लिए शुभ दिन है, लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि आबकारी विभाग, टैक्स एवं राजस्व संबंधित विभाग में ज्वाइनिंग शनिवार को ही करना चाहिए न कि गुरुवार को।

मौका न मिले तो मंगलवार भी ठीक
अब दुर्भाग्य वश शनिवार और गुरुवार की उपलब्धता न हो पाए तो मंगलवार को ज्वाइनिंग के लिए चुनना चाहिए। खासकर सैन्य, राजस्व, मेडिकल, इलेक्ट्रिकल, खाद्यान्न विभाग और सभी तकनीकी विभागों में ज्वाइनिंग मंगलवार के दिन की जा सकती है।

होंठों की बनावट बताती हैं महिलाओं का नेचर, होती हैं ऐसी… Samudra Shastr

सूर्य के राशि परिवर्तन का होगा सभी 12 राशियों पर असर Surya Gochar 2022

इन बातों का भी रखें ध्यान
– शनिवार, गुरुवार और मंगलवार के साथ ही तिथि में पंचमी, दशमी या पूर्णिमा भी मिल जाए तो सोने पे सुहागा होता है।

-स्थायित्व के लिए जिन लोगों को वार या तिथि न उपलब्ध हो रही हो तो वह किसी भी दिन शनि, गुरु और मंगल की होरा में ज्वाइन कर सकते हैं।

– यदि नौकरी में स्थायित्व नहीं चाहिए तो सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ज्वाइन करनी चाहिए। ध्यान रखना चाहिए कि इन वारों में पंचमी, दशमी या पूर्णिमा तिथि न हो अन्यथा स्थायित्व आ जाएगा।

– यदि आपको दिन व तिथि के साथ-साथ समय भी चुनने की स्वतंत्रता हो तो अभिजित मुहूर्त में ज्वाइन करना सर्वोत्तम होता है, लेकिन ध्यान रहे कि बुधवार के दिन अभिजित मुहूर्त को त्यागना चाहिए क्योंकि इसी समय राहुकाल भी होता है।

– रविवार भी बहुत ही शुभ दिन होता है स्थायित्व नौकरी के लिए, चूंकि यह सार्वजनिक अवकाश का दिन है इसलिए व्यवहारिक रूप से इस दिन जॉइनिंग नहीं हो पाती है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।