सभी पुरुषो की ये चाहत होती है की एक Lucky पत्नी के रूप में लक्ष्मी घर आये I जप आपको और परिवारों को एक साथ हँसता खेलता हुआ देख सके और उन खुशियों में खुद भी शामिल हो सके I जो आपके हर सुख दुःख में आपके साथ खड़ी हो I अगर ऐसी पत्नी मिलती है जीवन स्वर्ग से भी सुन्दर हो जाता है I
बड़े बड़े Film Artist करते है ये उपाय, जिसके करने से पलट जाती है किस्मत …
ज्योतिषानुसार ऐसा तभी संभव हो पाता है जब पुरुष की कुंडली में पत्नी का भाव बहुत ही शुभ स्थिति में हो I
अगर आपकी पत्नी में ये गुण है तो आप बहुत भाग्यशाली व्यक्ति है …
इन राशि वालो की पलटेगी किस्मत और चमकेगा भाग्य शुक्र Venus का सिंह राशि में गोचर
जो ईश्वर में श्रद्धा और विश्वास रखने वाली I
जो आपकी बातो को अन्य कहीं उजागर ना करे I
जो हमेशा आपका सम्मान करती है ।
जो परिवार को बांध कर चलती हो I
आपके गुण और अवगुण दोनों को स्वीकार करे I
जो खुद अच्छी हो, और अच्छे होने का दिखावा न करती हो I
जो परिस्थिति अनुसार ढलना जानती हो I
जो प्रत्येक कठिन परिस्थिति में भी आपके साथ खड़ी हो I