Health Tips : दांत जरूर बहुत मजबूत होते हैं। लेकिन ठीक से केयर नहीं करने पर वह भी खराब हो जाते हैं। सड़ने लग जाते हैं, मसूड़ों में समस्या पैदा होने लगती है, दांतों में कैविटी लगना, सड़न पैदा होना, मसूड़ों में से खून आना जैसी समस्या पैदा होने लगती है। दांतों की सफाई रखने के साथ ही दूध और दही का सेवन तो करते ही है लेकिन इसके अलावा भी सुपरफूड्स है जिससे दांत मजबूत होते हैं। रोजाना इसका सेवन करना चाहिए। तो आइए जानते हैं दांतों को मजबूत करने के वाले 4 सुपरफूड्स के बारे में –
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
1. डार्क चॉकलेट – दरअसल, एक शोध के मुताबिक, डार्क चॉकलेट में पॉलीफेनोल्स तत्व मौजूद होते हैं जो दांतों के बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करते हैं। जिससे दांत मजबूत होते
हैं और मसूड़ों में भी आराम मिलता है।
इस मुद्रा को करने से दूर भागेगा बुढ़ापा और आप रहेंगे तंदरुस्त : health Tips
2. सेब –
सेब में मौजूद आयरन शरीर की अन्य कमी को तो दूर करता है साथ ही दांतों को भी मजबूत करता है। सेब खाने से दांतों की सफाई भी होती है। साथ ही दांतों में कैविटी भी नहीं बनती है। सेब में सबसे अधिक मात्रा में मिनरल्स और विटामिन मौजूद होते हैं। यह दांतों के लिए अच्छे होते हैं।
शुगर के रोगियों को करना चाहिए इस पानी का सेवन : Health Care Tips
3. नट्स – नट्स सेहत के लिए अच्छे होते हैं। इसमें प्रचुर मात्रा में मिनरल्स होते हैं। मैग्नीशियम, हाई फाइबर, फॉलिक एसिड, विटामिन ई और बी 6 भी प्रचुर मात्रा में होता है।नट्स के रूप में आप काजू, अखरोट, बादाम, मूंगफली का सेवन कर सकते हैं। इसका सेवन करने से दांतों को भी आराम मिलता है।
एक मिनट में रोक सकते हैं हार्ट अटैक को लाल मिर्च के ये आसान उपाय
4. संतरा – इसमें दांतों में जमी कैविटी को खत्म करने वाले स्रोत होते हैं। विटामिन डी से भरपूर संतरा दांतों को स्वस्थ रखने के लिए अच्छा होता है। इसका जूस पीने के बाद आपदांतों को साफ करेंगे तो आपके दांत चमक उठेंगे। दरअसल, संतरे में नेचुरल एसिडिक मौजूद होता है, जिससे दांत स्वस्थ रहते हैं। कई बार दांत खराब होने पर मुंह से बदबू आने लगती है। ऐसे में दांत की सफाई करना जरूरी है। इसके लिए दिन भर पानी पीते रहे।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।