havankund 1
चमत्कारी उपाय ज्योतिष जानकारी राशिफल

चमत्कारी होती है हवन की राख, कभी खत्म नहीं होती घर की बरकत Havan Ki Rakh Ke Fayde

Havan Ki Rakh Ke Fayde : हिंदू धर्म में हवन का काफी महत्व होता है। इस प्रक्रिया को यज्ञ भी कहा जाता है। हवन में शहद, घी, फल, आदि चीजों की आहूति दी जाती है। नित्य रूप से हवन करना काफी शुभ माना जाता है। इससे हवा शुद्ध होती है साथ ही वास्तु के मुताबिक भी हवन करना काफी फायदेमंद होता है। इससे आसपास का माहौल सकारात्मक रहता है।

havankund 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

बहुत से लोग हवन करने के बाद उसका राख को बहा देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं हवन की राख काफी फायदेमंद होती है। इसकी राख से कई तरह के फायदे आपको मिल सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं हवन की राख के फायदों के बारे में-

तिजोरी में रखने से बढ़ती है बरकत-
हवन की राख को तिजोरी में रखने से धन संबंधी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता. इससे धन में बरकत होती है।

अच्छे दिन शुरु होने का संकेत है सफाई दौरान इन चीजों का मिलना Diwali 2021

नकारात्मक शक्तियां रहती हैं दूर-
हवन करने के बाद उसकी राख घर या व्यवसाय स्थल पर चारों तरफ छिड़कने से घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नहीं होता।

नजर दोष से मुक्ति-
नजर दोष से बचने के लिए घर के सदस्यों को हवन की राख का टीका लगाना चाहिए। इससे नजर दोष से मुक्ति मिल जाती है।

कब है दीपावली, कैसे करें पूजन, शुभ मुहुर्त और सभी जानकारी बस एक क्लिक में 

डरावने सपनों से मुक्ति-
अगर आपको रात में डरावने सपने आते हैं तो रोजाना 4- दिन तक हवन की राख का टीका लगाएं। इससे डरावने सपने आना बंद हो जाएंगे।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in