Guruwar Ke Upay: आज वर्ष 2021 के अगस्त माह का दूसरा गुरुवार है। धार्मिक मान्यता के मुताबिक गुरुवार का दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु का दिन माना जाता है। भगवान विष्णु को ‘नारायण’ और ‘हरि’ भी कहते हैं। मान्यता के मुताबिक सच्चे मन से श्रीहरि का स्मरण करने वालों को कभी निराशा नहीं मिलती है। कष्ट और मुसीबत चाहें जितनी भी बड़ी हो श्रीहरि सब दुख हर लेते हैं।
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की खास पूजा-अर्चना की मान्यता है। भगवान विष्णु के आशीर्वाद से सभी तरह की परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है। भाग्य साथ नहीं दे रहा है या कोई भी समस्या चल रही है तो गुरुवार के दिन कुछ आसान उपाय करने से आपकी किस्मत बदल सकती है।
पति पत्नी में रहती है तकरार तो आज से ही आजमाएं ये सरल उपाय : Astro Tips
गुरुवार के अचूक उपाय (Guruwar ke Upay)
– ब्रम्ह मुहूर्त में उठकर स्नान करें।
– नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर स्नान करें।
– गुरुवार के दिन स्नान के बाद पीला वस्त्र धारण करें।
– भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करें।
– पूजा में पीले फूलों का प्रयोग करें।
बहुत कुछ कहते हैं महिलाओं के गाल, यकीन नहीं आता तो क्लिक करें…
– भगवान विष्णु के सामने घी का दीपक जलाएं।
– भगवान विष्णु के किसी भी मंत्र का जाप करें।
– ‘ॐ बृ बृहस्पते नमः’ का जाप भी करें।
– ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का भी जाप जरूर करें।
क्या आपका लव अफेयर love affair शादी तक पहुंचेगा या नहीं, जानिए अभी
– स्नान के बाद भगवान विष्णु की प्रतिमा व चित्र का सामने घी का दीया जलाएं।
– भगवान विष्णु को पीले रंग के फूलों के साथ तुलसी का एक छोटा सा पत्ता अर्पित करें।
– अपने माथे पर हल्दी, चंदन या केसर का तिलक धारण करें।
लाइफ में नहीं चल रहा कुछ भी ठीक तो करें ये चमत्कारी उपाय
– गुरुवार का व्रत रखें और केले के पौधे में जल अर्पित कर पूजा अर्चना करें। ऐसा करने से विवाह में आने वाली रुकावटों का समाधान होता है और अगर आप विवाहित हैं तो आपके वैवाहिक जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आती।
– मान्यता के मुताबिक भगवान बृहस्पति को पीले रंग की चीजें बहुत पसंद हैं। इसलिए इस दिन ब्राह्मणों को पीले रंग की वस्तुएं जैसे- चने की दाल, फल आदि दान करें।
– इस दिन सुबह के समय चने की दाल और थोड़ा-सा गुड़ को घर के मुख्य द्वार पर रखें।
आपके दिल का हाल बताती हैं माथे की रेखाएं, जानिए कैसे : Face Reading
– इस दिन को धार्मिक महत्व के लिहाज भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। घर में धन की बरक्कत के लिए गुरुवार का दिन सबसे शुभ माना जाता है। इस दिन पीले रंग की चीजों को विशेष महत्व दिया जाता है।
– गुरुवार के दिन न तो किसी को उधार दें और न हीं किसी से उधार लें। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपकी कुंडली में गुरु की स्थिति खराब हो सकती है और आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
– अगर आप गुरुवार का व्रत रखते हैं तो, इस दिन सत्यनारायण की व्रत कथा जरूर सुनें या पढ़े।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।