Guru Uday : ज्योतिष शास्त्र (Guru Uday) में सबसे शुभ माने गए गुरु ग्रह 32 दिनों के बाद उदित होने जा रहे हैं। गुरु का उदय (Guru Uday) 3 राशि वालों को तगड़ा लाभ देगा। देवगुरु बृहस्पति 23 फरवरी 2022 को अस्त हुए थे और अब 27 मार्च 2022 को उदित होने जा रहे हैं। गुरु का उदय इन राशि वालों की भाग्य वृद्धि कराके हर काम में सफलता दिलाएगा। जानते हैं वे लकी राशियां कौनसी हैं, जिनकी कुछ ही दिन में किस्मत बदलने जा रही है।
Guru Uday
वास्तव में किस्मत बदल देते हैं लाल चंदन के उपाय Lal Chandan
नौकरी पाने के लिए करने सरल एवं उपयोगी उपाय Sarkari Naukri
कन्या (Virgo)- कन्या राशि के जातकों को गुरु का उदय कई शानदार मौके देगा। उन्हें नई नौकरी या बड़ी डील ऑफर हो सकती है। प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिल सकता है। धन लाभ होने के पूरे योग हैं। रुके हुए काम भी अब बनने लगेंगे। इस दौरान भगवान विष्णु की पूजा करने से और ज्यादा लाभ होगा।
बुध देंगे करेंगे राशि वालों की धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी Budh Gochar
तुला (Libra)- तुला राशि के जातकों को गुरु का उदय तगड़ा धन लाभ कराएगा। यह हर काम में सफलता दिलाएगा। जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, जो कि अपने साथ मान-सम्मान भी लाएंगी। लोग आपकी तारीफ करेंगे। जॉब बदल सकते हैं। लेकिन किसी भी काम में जल्दबाजी से बचें।
सूर्य का मीन राशि में प्रवेश, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन Astrology
मकर (Capricorn)- मकर राशि के लोगों को गुरु का उदय कई लाभ कराएगा। परिवार में खुशियां आएंगी। आपको पद प्रतिष्ठा मिलेगी और धन का लाभ होगा। पुराने काम अब पूरे हो जाएंगे। लाइफ पार्टनर की सलाह को महत्व दें और उसका ख्याल रखें।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।