Goddess Lakshmi : वर्ष 2021 अब तक कैसा भी बीता हो, लेकिन 2022 से लोगों की बहुत सारी अपेक्षाएं हैं। हर कोई चाहता है कि आने वाला नववर्ष उनके लिए खुशियों भरा रहे। इसके अलावा आर्थिक उन्नति के लिए भी लोग नववर्ष से उम्मीदें कर रहे हैं। दरअसल वर्ष 2021 के आखिरी शुक्रवार को मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए विशेष संयोग बन रहा है। शुक्रवार धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित है। साथ ही इस दिन सफला एकादशी और प्रदोष व्रत का भी संयोग बन रहा है। ऐसे में जानते हैं कि किन उपायों को करने से 2022 में पूरे साल मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
भोजपत्र और श्री यंत्र/Goddess Lakshmi
इस साल की आखिरी शुक्रवार के दिन भोजपत्र पर श्री यंत्र बनाएं। इसके बाद इस यंत्र को अपने घर के ईशान कोण (पूर्व-उत्तर का कोना) में पूजा के स्थान पर स्थापित करें। यंत्र को स्थापित करने के बाद इसकी रोजाना पूजा करें। ऐसा करने से घर में लक्ष्मी का वास होता है। साथ ही ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
Peacoce Feather : बहुत जल्दी बनेंगे धनवान, घर में इस जगह रखें मोर पंख
दुर्वा और कुश/Goddess Lakshmi
साल के आखिरी शुक्रवार यानि 31 दिसंबर को अकोड़ा, खैर, अपामार्ग, पीपल की जड़, गूलर की जड़ खेजड़े की जड़, दुर्वा और कुश की जड़ को किसी चांदी के डब्बे में रखकर पूजा करें। इससे नवग्रह शांत रहेंगे। जिससे सुख के साधनों में बढ़ोतरी होगी, साथ ही धन लक्ष्मी कृपा बनी रहेगी।
2022 में मिलेगा पैसा या प्यार, कैसी रहेगी लाइफ? जानें एक क्लिक में पूरा हाल
हत्था जोड़ी/Goddess Lakshmi
इस साल के अंतिम शुक्रवार को हत्था जोड़ी को पूजा स्थान पर ‘धनम् देहि’ मंत्र का जाप करें। इससे धन की प्राप्ति होगी और धन से जुड़ी तमाम परेशानियों का अंत होगा। इसके साथ ही 5 गोमती चक्र को “ऊँ लक्ष्म्यै नम:” मंत्र से शुद्ध कर लाल रंग की पोटली में बांधकर घर की तिजोरी या दुकान के गल्ले में रखें। इससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता रहेगा।
Vastu and Astro : सुख शांति और सौभाग्य के लिए घर की छत का भी रखें ध्यान
कौड़ियों और केसर/Goddess Lakshmi
शुक्रवार को सुबह सवेरे उठकर तुलसी के की माला बनाकर मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें। इसके बाद 5 कौड़ियों को केसर या हल्दी से रंगकर पीले कपड़े में बांध लें। फिर इन कौड़ियों को तिजोरी या धन के स्थान पर रखें। इससे धन की कमी नहीं होती है। इसके अलावा शुक्रवार की रात सवा किलो आटे में घी, शक्कर और दूध को मिलाकर इसकी 101 गोलियां बना लें। इन गोलियों में आटे लगाकर मछलियों को खिलाएं। ऐसा करने से साल भर तक धन कमी नहीं रहेगी।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।