ghode ki naal 1
चमत्कारी उपाय राशिफल लाल किताब

चमत्‍कारिक परिणाम देती है घोड़े की नाल, जानिए इसके लाभ Ghode ki nal ke upay

Ghode ki nal ke upay : वास्‍तु शास्‍त्र में रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग होने वाली चीजों के जरिए नकारात्‍मक ऊर्जा को दूर करने और सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार करने के उपाय बताए हैं। इनमें आइना या दर्पण, तुलसी का पौधा, घंटी, घोड़े की नाल, नमक जैसी कई चीजें शामिल हैं। आज हम इनमें से कुछ चीजों के खास उपयोग जानते हैं।

ghode ki naal 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

निगेटिव एनर्जी को दूर रखती है घोड़े की नाल
घोड़े की नाल या नाव की कील के कई उपयोग सदियों से चलन में हैं। वास्‍तु के अलावा ज्‍योतिष और लाल किताब में भी घोड़े की नाल के प्रयोग को बहुत अहम बताया गया है। खासतौर पर काले घोड़े की नाल घर के कई वास्‍तु दोष दूर करने में सक्षम होती है। बस इसके लिए U शेप की घोड़े की नाल को घरों में नीचे की ओर लगाना होता है। वहीं दुकान, ऑफिस, कारखाने आदि में ऊपर की ओर करके लगाने से निगेटिव एनर्जी दूर रहती है।

इन 4 राशि वालों के बदलने वाले हैं दिन, चमकेगी किस्मत Venus Transit

बहुत काम का है आइना
आइने का उपयोग हम आमतौर पर चेहरा देखने में करते हैं ले‍किन वास्‍तु में यह बहुत काम की चीज मानी गई है। आइना कई वास्‍तु दोषों को दूर करने की ताकत रखता है, लेकिन हमेशा एक जरूरी बात याद रखें कि घर में कोई भी आइना दक्षिणी दीवार पर न लगाएं। ऐसा करना बहुत अशुभ होता है।

कौवे crow से जुड़े 7 शुभ संकेत, जो व्यक्ति को बनाते हैं अमीर

– घर के सामने बड़ा खंबा, पेड़, मकान, खंडहर का होना अशुभ होता है। ऐसे में घर के मुख्य द्वार की चौखट के ऊपर एक गोल शीशा लगा देने से घर में आने वाली नकारात्मक शीशे से टकराकर लौटकर चली जाती है।
– घर का उत्तर-पूर्वी कोना कटा हो या छोटा हो तो वहां पर एक बड़ा आइना लगा दें। इससे वह जगह बढ़ी हुई दिखने लगती है और इससे वास्‍तु दोष दूर हो जाता है।

कुंडली Kundli के ग्रहों से जानें कि कैसा होगा आपका लव पार्टनर, कुछ खास टिप्स

– ड्रेसिंग रूम में उत्तर या पूर्व की दीवार पर आइना लगाएं, ऐसा आइना शुभ होता है।
– बेडरूम में आइना न लगाएं, यदि लगा हो तो उसे रोज रात को कपड़े से ढंक दें।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Ghode ki nal ke upay
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in