Gemini Child : बच्चों को पूरी तरीके से अपने (Gemini Child) सांचे में ढालना संभव नहीं होता है, लेकिन बच्चे की राशि के (Gemini Child) जरिए उसके स्वभाव और आदतों जैसी कुछ बुनियादी बातें जान कर उनकी कमियों को जरूर दूर किया जा सकता है। हम लोग आज मिथुन लग्न या राशि वाले बच्चों के मनोविज्ञान को समझते हैं। मिथुन वाले बच्चों के अंदर किस प्रकार की प्रतिभा होती है, इसको गहराई से जानते हैं।
Gemini Child
चंचलता इनकी खास निशानी
मिथुन राशि के बच्चे दिमाग और शरीर से चुस्त और फुर्तीले होते हैं। अगर आप इनकी गति को अवरुद्ध करेंगे, तो इनकी स्फूर्ति को कम करेंगे। इनकी ऊर्जा और बहुआयामी प्रतिभा को अनेक प्रकार के रचनात्मक कार्यों में लगाने की कोशिश करेंं। अन्य बच्चों की अपेक्षा इन बच्चों में बहुत कुछ कर गुजरने की क्षमता होती है। भाषा पर बहुत ही अच्छी पकड़ होने के साथ-साथ सजीव कल्पना और अद्भुत बौद्धिक ज्ञान भी इनके अंदर भरपूर होता है।
शनि जयंती पर ऐसे पहनें काला धागा, राहु-केतु तक के प्रकोप से मिलेगी राहत! Shani Jayanti
पसंद होता है प्राकृतिक वातावरण
मिथुन राशि और लग्न के बच्चे प्रकृति पसंद होते हैं, इन्हें बाग-बगीचों और खुले वातावरण में रहना अच्छा लगता है। इन्हें बागबानी, सुंदर फूलों वाले पौधों को लगाना और अपने साथियों के साथ बगीचे में बैठना बहुत पसंद आता है। ये हमेशा ग्रुप में रहना पसंद करते हैं। यदि आपने इन्हें दोस्तों के साथ पार्क में खेलने भेजा तो वहां से घर वापस आने की इच्छा ही नहीं होती है। जीवन में उन्नति करने के लिए इनको एक साथी या सहारे की जरूरत होती है। साथ ही आधुनिक भौतिक वस्तुओं को प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं।
मांग में सिंदूर भरने को लेकर कभी न करें ये गलती, छिन जाएगी घर की सुख-शांति! Sindoor Tips
हर समय चलता है दिमाग
इस राशि में जन्म लेने वाले बच्चों के हाथ पैर लंबे और कमजोर होते हैं. चेहरे पर तीक्ष्णता और प्रसन्नता टपकती है। इनकी आंखें बहुत आकर्षक, गहरी मतवाली यानी मस्ती भरी होती हैं। ये अधिकतर एक्टिव रहते हैं। इनका दिमाग हर समय चलता रहता है और लिखने-पढ़ने में गहरी रुचि होती है। अपनी बात बनाने में निपुण होते हैं और तर्कों के आधार पर काम करते हैं।
हंसी मजाक और व्यंग्य इनकी आदत का हिस्सा
कलाप्रेमी होना, हंसी मजाक, चुटकुले सुनाना और व्यंग्य करना इनकी आदत का हिस्सा है। इनमें किसी भी विषय को गहराई से समझने की अद्भुत क्षमता होती है। ये कठिन से कठिन विषय को सरल से सरल तरीके से पेश कर सकते हैं। ये अच्छे पत्रकार भी बन सकते हैं।
ग्रहों की दशा बनाती है व्यक्ति को आलसी, एक्टिव बनने के लिए करें ये उपाय Laziness Reason
ननिहाल पक्ष की ओर होते हैं आकर्षित
इस राशि के बच्चे बड़े होने पर भी कोई निर्णय लेने से पहले दूसरों पर निर्भर रहते हैं। महत्वपूर्ण निर्णय लेने में भय लगा रहता है कि कहीं यह निर्णय गलत न हो जाए। ऐसे बच्चे आशावादी, चापलूस और चालाक होते हैं। ये ननिहाल पक्ष यानी नाना-नानी, मामा-मामी, मौसी आदि की ओर अधिक आकर्षित होते हैं।
किस फील्ड में मिलेगी आपको सफलता, जाने अपने लकी नंबर से Ank Jyotish
अपना काम निकालने होते हैं बहुत माहिर
इन बच्चों को अपनी योग्यता और बौद्धिक क्षमता पर काफी भरोसा होता है। ये अपना काम निकालने में बहुत माहिर होते हैं। यहां तक कि दूसरों को धोखा देने और धूर्तता पूर्ण व्यवहार करने से पीछे नहीं हटते हैं। ये कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं। ऐसे बच्चे बड़े होने पर बहुत खर्चीले होते हैं और फिजूलखर्ची को जायज भी ठहराते हैं। ये अपना क्रोध प्रकट तो नहीं करते पर बड़े ही कुटिल ढंग से बदला लेने की चेष्टा करते हैं।
कैसा हो आपका व्यवहार
अपने सपनों को साकार करने के लिए इन्हें दृढ़ता और धैर्य के साथ डटे रहने और कठोर नियम अपनाने के लिए प्रेरित करना होगा।
जादूई मंत्रः इनके अत्यधिक एक्टिव दिमाग को व्यस्त रखने की कोशिश करें, तो इनकी ऊर्जा सकारात्मक कामों में लग रहेगी।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।