Rahu Effect: ज्योतिष शास्त्र में 12 ग्रहों का वर्णन किया गया है। (Rahu Effect) जब भी कोई ग्रह अपना राशि परिवर्तन (Rahu Effect) करता है,तो उसका प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। राहु-केतु ग्रह 12 अप्रैल को अपनी राशि से गोचर कर चुके हैं। ये हमेशा उल्टी चाल चलते हैं। अपनी विलक्षण चाल से व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालते हैं। कुछ राशि के जातकों पर ये गोचर अनुकूल प्रभाव डालने वाला है।
Rahu Effect 2023
राहु केतु के गोचर से व्यक्ति को धन, यश और वैभन में वृद्धि होगी। बिजनेस और नौकरी में खूब तरक्की करेंगे। आपको बता दें कि राहु और केतु का संबंध सूर्य और चंद्र से है। इसलिए ये अलग-अलग राशियों पर अलग-अलग प्रभाव डालते हैं। आइए डालते हैं राहु-केतु के गोचर का किन राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है।
कर्क राशि
राहु गोचर का प्रभाव कुछ ही राशियों पर सकारात्मक रूप में देखने को मिलता है। इसमें कर्क राशि के जातक भी शामिल हैं। ये लोग बिजनेस में खूब सफलता पाएंगे। कारोबार में वृद्धि की संभावना नजर आ रही है। इस अवधि में नया वाहन या नया मकान ले सकते हैं। इस अवधि में कर्क राशि के जातक बहुत संयम और धैर्य से काम लें. रुके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं। कोई नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो कर सकते हैं।
इन राशि वालों की धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी के आसार Mangal Planet
धन में वृद्धि के लिए घर की तिजोरी में रखें ये 5 चीजें Astro Money Tips
मिथुन राशि
ज्योतिश शास्त्र के अनुसार राहु-केतु गोचर का प्रभाव मिथुन राशि के जातकों पर देखने को मिलेंगे। अचानक से धन की प्राप्ति होत सकती है। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। नौकरी में प्रमोशन की संभावन नजर आ रही है। समाज में कद बढ़ेगा। अगर राजनीति में एक्टिव हैं, तो सफलता मिल सकती है। किसी से बहस न करें। इस अवधि में लोगों का सम्मान करें।
वृषभ राशि
इन जातकों पर अनुकूल प्रभाव पड़ेगा। इस अवधि में अपने व्यापार में सफलता हासिल कर सकते हैं। मां लक्ष्मी पर विशेष कृपा रहेगी। साथ ही इस दिन खूब धन की प्राप्ति होगी। आर्थिक लाभ पिछले समय के मुकाबले कहीं ज्यादा होगा। इस दौरान ये जातक अपनी वाणी पर संयम रखें। सोच-समझ कर किसी भी चीज का निर्णय लें।
किस फील्ड में मिलेगी आपको सफलता, जाने अपने लकी नंबर से Ank Jyotish
ग्रहों की दशा बनाती है व्यक्ति को आलसी, एक्टिव बनने के लिए करें ये उपाय Laziness Reason
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।