Gem Stone For Career: ज्योतिष शास्त्र (Gem Stone) के अनुसार ग्रहों के अशुभ प्रभाव व्यक्ति के जीवन में होने वाली तरक्की में (Gem Stone) बाधा उत्पन्न करते हैं. ऐसे में रत्न शास्त्र में व्यक्ति को कुछ रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है. अगर आप भी अपने करियर में कुछ करना चाहते हैं, सफलता पाना चाहते हैं. और मेहनत के बावजूद आपको आपकी मेहनत का फल नहीं मिल रहा है, तो इसके लिए रत्न शास्त्र में कुछ रत्नों के बारे में बताया गया है. आइए जानें. Gem Stone For Caree
Gem Stone For Career
जानें किस दिन कौन से रंग के कपड़े पहनना होता है शुभ Lucky color for you
बर्थ मार्क भी देते हैं सौभाग्य और दुर्भाग्य का संकेत Lucky birth mark
इंजीनियरिंग में सफलता पाने के लिए- Gem Stone For Caree
ज्योतिष शास्त्र का कहना है कि सिविल इंजीनियरिंगके क्षेत्र में शनि का आधिपत्य होता है. इसलिए अगर आप इस लाइन में सफलता पाना चाह रहे हैं, तो शनि से जुड़े रत्न नीलम को धारण करना चाहिए. नीलम रत्न धारण करने से व्यक्ति को मनचाही सफलता हासिल होगी. फिर भी कोई भी पत्न धारण करने से पहले एक बार ज्योतिष से सलाह ले लें.
कंप्यूटर तकनीक के क्षेत्र के लिए- Gem Stone For Caree
रत्न शास्त्र के अनुसार कंप्यूटर टेक्नॉलजी और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नाम कामना वाले जातक गोमेद रत्न धारण कर सकते हैं. इसे ज्योतिषीय सलाह से ही सही विधि से धारण करेंगे तो मनचाही तरक्की हासिल करेंगे.
कब है रंभा तीज, सौभाग्य प्राप्ति के लिए इस विधि से करें पूजन Rambha Teej 2022
निडर होते हैं वृश्चिक राशि के बच्चे, नहीं भूलते दुश्मन से बदला लेना! Child Astrology
कला और मीडिया के क्षेत्र के लिए
अभिनय, गायकी, नाट्य, मॉडलिंग, मीडिया आदि के क्षेत्र में सफलता पाना चाहते हैं, उन्हें बुध ग्रह का रत्न पन्ना और शुक्र से संबंधित रत्न हीरा धारण करने की सलाह दी जाती है. ये रत्न इनके लिए विशेष फलदायी हैं. ज्योतिषीय सलाह से इन रत्नों के उपरत्नों को भी धारण किया जा सकता है.
डॉक्टर आदि के क्षेत्र के लिए
मेडिकल क्षेत्र में आगे बढ़ने वाले लोगों के लिए सूर्य के अलावा मंगल, शुक्र और चंद्र ग्रह से जुड़े रत्नों को धारण करने की सलाह दी गई है. डॉक्टर या मेडिकल में सफलता पाने के लिए जातक मोती, माणिक्य और हीरा रत्न धारण कर सकते हैं.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।