Ganesh Temple : वैसे तो देश में भगवान श्रीगणेश के कई विशाल मंदिर (Ganesh Temple) हैं, लेकिन गुजरात में अहमदाबाद से 25 किमी दूर मेहमदाबाद शहर में वात्रक नदी के किनारे विशाल गणेश (Ganesh Temple) को देश का सबसे बड़ा गणेश मंदिर कहा जाता है। यहां मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर से लाई गई ज्योत की स्थापना की गई है। इसलिए इस मंदिर का नाम भी सिद्धिविनायक ही रखा गया है। देश ही नहीं विदेश से भी भक्तजन यहां दर्शनों के लिए आते हैं। जानिए इस मंदिर से जुड़ी खास बातें…
Ganesh Temple in Mehmedabad
फरवरी माह 2022 के व्रत और त्योहार की लिस्ट Fast and Festival
शनि का यह योग दिलाता है सरकारी नौकरी, लेकिन… shani shubh yoga
6 लाख स्कवेयर फीट में बना है ये मंदिर
– यह विशाल मंदिर अपने अद्भुत स्थापत्य के लिए बहुत प्रसिद्ध है। यह मंदिर 600,000 वर्ग फीट के विशाल क्षेत्र में भगवान गणेश की प्रतिमा की विशाल प्रतिकृति के रूप में बनाया गया है।
– यह मंदिर 120 फीट लंबा, 71 फीट ऊंचा, और 80 फीट चौड़ा है। यहां ऑस्ट्रेलियन टेक्नालॉजी का उपयोग कर अलौकिक डिजाइन तैयार की गई है और डिजाइन के लिए रिवेट साफ्टवेयर का उपयोग हुआ है।
सोने से पहले करें इन मंत्रों का जाप, अगले दिन से बदल जाएगी किस्मत
– सिद्धि विनायक मंदिर गणपति जी की आकृति वाला देश का सबसे विशाल मंदिर है। इस विशाल मंदिर की ऊंचाई 71 फीट से अधिक है। मंदिर के चौथे माले पर मुम्बई के सिद्धि विनायक गणपति की हुबहू मूर्ति की स्थापना की गई है।
जमीन से 20 फीट ऊपर बना है ये मंदिर
– इस मंदिर में विश्व के अन्य 10 देशों में स्थापित गणेशजी की प्रतिकृतियों को दर्शाया गया है। यहां के दूसरे माले पर भजन-कीर्तन करने की सुविधा के साथ सत्संग हॉल भी है।
– गणपति के आकार का यह मंदिर जमीन से 20 फीट ऊंचाई पर निर्मित है, जिसमें भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना जमीन से 56 फीट की ऊंचाई पर की गई है।
जीवनसाथी के प्यार के लिए तरसते हैं ये लोग Palmistry Tips
– हर साल, गणेश चतुर्थी के दिन इस मंदिर में हजारों भक्तजन भगवान के दर्शन के लिए उपस्थित होते हैं।
– भगवान गणेश से मन्नत मांगने के लिए देश की विभिन्न जगह से श्रद्धालु यहां आते हैं। यहां आरती तथा पूजा का आयोजन किया जाता है। भगवान गणेश को उनके प्रिय लड्डुओं का भोग लगाया जाता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।