Ganesh Jayanti 2022 : माघ महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को(Ganesh Jayanti 2022) गणेश जयंती मनायी जाती हैं। वहीं, प्रत्येक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी (Ganesh Jayanti 2022) मनाई जाती है। इस दिन को माघी गणेश चतुर्थी, माघ विनायक चतुर्थी या तिलकुंड चतुर्थी भी कहा जाता है।
Ganesh Jayanti 2022
कंधे पर तिल से जानिए अपना भविष्य, यहां पूरी जानकारी
कम उम्र में धनवान बनते हैं इन राशि के लोग, किस्मत देती है साथ
आपको बता दें कि साल 2022 में गणेश जयंती 4 फरवरी 2022, दिन शुक्रवार को मनाई जाएगी। साथ ही इस बार दो शुभ योग यानी रवि योग और शिव योग में गणेश जयंती मनाई जाएगी। इसलिए गणेश जयंती का महत्व और भी बढ़ गया है। वहीं यह जयंती दो राशि वालों को शुभ फलदायी साबित हो सकता है। आइए जानते हैं वो 2 राशियां कौन सी हैं…
कब है माघ पूर्णिमा? जानिए इस दिन क्या करने से मिलेगा लाभ
पवित्र माघ मास में गणेश जयंती बहुत ही शुभ अवसर पर पड़ रही है। इस बार दो शुभ योग यानी रवि योग और शिव योग में गणेश जयंती मनाई जाएगी। बता दें कि इस बार गणेश जयंती पर शिव योग बन रहा है, जो 04 फरवरी को शाम 07 बजकर 10 मिनट तक रहेगा। वहीं इस दिन रवि योग भी सुबह 07 बजकर 08 मिनट से दोपहर 03 बजकर 58 मिनट तक है।
सच्चा प्यार प्राप्त करने के लिए करें ये ज्योतिषीय उपाय True Love
मिथुन और कन्या राशि वालों को शुभ
मिथुन और कन्या राशि के स्वामी बुध देवता है और बुधवार का दिन भगवान गणेश जी का ही माना जाता है। इसलिए कन्या और मिथुन राशि के लोग गणेश जयंती के दिन गाय को घास या कच्ची हरी सब्जी खिलाएं। मान्यता है इससे धन संबंधी दिक्कतें जल्दी दूर हो जाती हैं। फंसे हुए धन की प्राप्ति के लिए गणपति जी को दूब घास की 21 पत्तियां अर्पित करें और उन्हें गुड़ चढ़ाएं। ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामना पूरी होंगी।
इन राशियों के लोग होंगे मालामाल, बनेगा 6 ग्रहों का दुर्लभ संयोग shadgrahi yoga
ऐसे करें पूजा
पूरे विधि विधान से भगवान गणेश की पूजा करें। उन्हें लड्डूओं का भोग लगाएं। उनके मंत्रों का जाप करें। गणेश चालीसा पढ़ें। गणेश जयंती के दिन भगवान गणेश को हरे रंग के वस्त्र दान करें। मान्यता है इससे धन-धान्य में बढ़ोतरी होने लगती है। आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए गणेश जयंती के दिन हरे रंग के कपड़े में धनिया बांधकर दान करें। गणेश जी की स्थापना करते समय उन्हें पान और सुपारी अर्पित करें। मान्यता है इससे सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।
गणेश जी को पीले फूल, पीले वस्त्र और पीली मिठाई अर्पित करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होने की मान्यता है। ऐसा कहा जाता है गणेश जयंती पर गणेश जी को नीले फूल अर्पित करने से सारे संकट दूर हो जाते हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।