kundali 1
ज्योतिष जानकारी नवग्रह राशिफल

सूर्य नक्षत्र में हुआ है जन्म तो यह उपाय आपका बदल देगा भविष्य : Future

Future : क्या आपका जन्म सूर्य नक्षत्र में हुआ है और तमाम प्रयास करने के बाद भी आपकों आपके कामों में सफलता नहीं मिल रही है या फिर धन का आवागमन प्रभावित हो गया है, अथवा आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो यहां दिये गए मात्र पांच उपाय आपका भविष्य Future बदलने में कारगर साबित हो सकते हैं।

kundali 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

सबसे पहले हमें यह पता करना होगा कि हमारा जन्म किस नक्षत्र में हुआ है। यदि आपकी जन्मकुंडली पहले से बनी है तो आसानी से इसका पता चल जाएगा कि हमारा जन्म सूर्य नक्षत्र में हुआ है। यदि आपकी जन्मकुंडली नहीं है तो आप किसी ज्योतिष की सहायता से अथवा साइबर कैफे पर जाकर आनलाइन कुंडली बनाने वालों से पता कर सकते हैं कि आपका जन्म किस नक्षत्र में हुआ है।

यदि आपका जन्म सूर्य नक्षत्र में हुआ तो यह उपाय आपके लिए बेहद ही फायदे के हैं। इन उपायो को करने में आपको जरा भी आर्थिक खर्च वहन नहीं करना पडे़गा। बस सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करके यह उपाय किया जा सकता है। अगर आप सूर्य नक्षत्र में जन्मे हैं और आपके नक्षत्रों का स्वामी सूर्य देव है तो आप निम्नलिखिल उपायों को करके लाभ उठा सकते है —

आप रविवार के दिन सुबह प्रातःकाल के समय पीपल के वृक्ष की 5 परिकर्मा करे आपको लाभ जरुर होगा।

हर महीने में एक दिन उस नक्षत्र का दिन जरुर आता है जिस नक्षत्र में आपका जन्म हुआ है तो आप उस दिन पीपल के वृक्ष की 5 परिक्रमा जरुर करें।

इसके अलावा लाभ पाने के लिए आप पानी में कच्चा दूध मिला कर पीपल के पेड़ को अर्पित अवश्य करें।

साथ ही आप रविवार के दिन और अपने नक्षत्र के दिन पीपल के पेड़ के पास जाकर उनसे अपनी कामनाओं की पूर्ति के लिए हाथ जोड़कर और अपना शीश झुका कर प्रार्थना जरुर करें और साथ ही 5 पुष्प भी अर्पित करे। आपकी सभी परेशानियों का निवारण होगा और आपकी कामनाओं की भी पूर्ति होगी।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged , future, सूर्य नक्षत्र, सूर्य नक्षत्र में जन्म
maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in