images 1
एस्ट्रो न्यूज जीवन मंत्र राशिफल

बाहर जाने से पहले फ्रीज में करें यह टोटका, फिर देखे कमाल : fridge ka totka

fridge ka totka । यदि आप कुछ दिनों के लिए अपने घर से बाहर जा रहे हैं और आपके फ्रिज में खाने पीने का सामान रखा है तो इस सामान को निकाल कर किसी संबंधी को देने या फिर फ्रिज बंद करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम आज आपको एक ऐसा टोटका बताने जा रहे हैं, जिससे आप जब अपने घर वापस लौटेंगे तो कमाल नजर आएगा।

images 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

fridge ka totka घर से कुछ दिनों के लिए बाहर जाते समय हम फ्रिज में खाने की कुछ चीजें पीछे छोड़ जाते हैं जिन्हें साथ लेकर नहीं जा सकते किंतु वापस लौटने पर इनकी जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में हमारी कोशिश यही रहती है कि खाने की ये चीजें हम फ्रिज के निचले हिस्से में ना रखकर फ्रीजर में रख दें, क्योंकि फ्रिज का यह हिस्सा सबसे अधिक ठंडा होता है और यहां चीजें खराब होने की संभावना सबसे कम होती है।

Vastu Tips : आपकी किस्मत पलट सकता है घर में लगा शीशा, लेकिन कैसे ?

fridge ka totka : लेकिन अगर आपके पीछे से घर लें लाइट चली गई और घंटों तक फ्रिज बंद रहने से खाना खराब हो जाए तो इस बाबत आपको जानकारी कौन देगा? हो सकता है कि लाइट आने के बाद यह खाना दोबारा ठंडा होकर देखने में फ्रेश भी लगे लेकिन इसे खाना किसी खतरे से कम नहीं होगा।

जब भी आप घर से बाहर कुछ दिनों के लिए जाने लगें और फ्रिज में कुछ खाना भी छोड़कर जा रहे हैं तो एक रात पहले फ्रीजर में एक कप में पानी भरकर रख दें। सुबह तक यह पानी जम जाएगा, अब इस जमे हुए पानी के ठीक ऊपर एक सिक्का रख दें।

सच्ची दोस्ती निभाते हैं ये इन राशि वाले जातक, जानिए कहीं आपके दोस्त भी तो नहीं

अगर छुट्टियों से वापस लौटने के बाद आपको कप में जमी हुई बर्फ के ऊपर रखा सिक्का कप के ठीक नीचे मिलता है तो इसका मतलब है कि आपके पीछे से घंटों के लिए लाइट गई थी। इसलिए यह सिक्का पिघलकर कप के ठीक नीचे पहुंच गया है, लेकिन लाइट वापस आ गई थी इसलिए यह पानी के अंदर दोबारा जम गया है।

तांबे का तार दिलाएगा आपको हर क्षेत्र में सफलता, Amazing Remedy

किंतु सिक्के का कप के नीचे पहुंचने का साफ मतलब है कि फ्रिज में रखा हुआ खाना अब खाने लायक नहीं रहा है। लेकिन अगर यही सिक्का पहले की तरह ही बर्फ के ऊपर-ऊपर है तो इसका मतलब है कि लाइट नहीं गई थी और खाना पहले की तरह ही फ्रेश है। अगर सिक्का कप के ठीक बीच में या थोड़ा ही नीचे गया है तो इसका मतलब है कि लाइट कुछ ही घंटों के लिए गई थी और फिर जल्द वापस आ गई। तो कुछ खाना अभी भी सही है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged fridge ka totka
maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in