Festivals and Fast List June Month 2022 : हिंदी पंचांग के अनुसार जून की शुरुआत ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि से हो रही है. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी रहेगा. हिंदू धर्म के अनुसार ये महीना पावन और शुभ होता है. इस महीने की शुरुआत में रंभा तृतीया का व्रत, गंगा दशहरा, निर्जला एकादशी, संत कबीर जयंती, वट सावित्री व्रत आदि सहित कई बड़े व्रत त्योहार पड़ रहे हैं.
Festivals and Fast : इस महीने में भगवान विष्णु को समर्पित दो एकादशी पड़ने वाली है. इसके अलावा ज्येष्ठ मास में हनुमान जी को समर्पित बड़ा मंगल का व्रत भी पड़ रहा है.
Festivals and Fast List June Month 2022
जून में कई ग्रहों का राशि परिवर्तन भी होने वाले हैं. इस वजह से जून का महीना भक्तों के लिए बड़ा ही उत्तम माना जा रहा है. आइए जानें इस महीने आने वाले प्रमुख त्योहारों की तिथि और उनका धार्मिक महत्व है.
जून में पड़ने वाले प्रमुख त्योहार और तिथि
2 जून, गुरुवार- रंभा तृतीया
9 जून, गुरुवार- गंगा दशहरा
11 जून, शनिवार- निर्जला एकादशी, गायत्री जयंती
12 जून, रविवार- प्रदोष व्रत
14 जून, मंगलवार- संत कबीर जयंती, वट सावित्री व्रत (पूर्णिमा अनुसार)
17 जून, शुक्रवार- संकष्टी चतुर्थी व्रत
24 जून- शुक्रवार- योगिनी एकादशी
27 जून- सोमवार- मासिक शिवरात्रि व्रत
28 जून- मंगलवार- दर्श अमावस्या
30 जून, बृहस्पतिवार- आषाढ़ नवरात्रि प्रारंभ
इन लोगों के लिए शानदार है यह सप्ताह Weekly Numerology Horoscope
बर्थ मार्क भी देते हैं सौभाग्य और दुर्भाग्य का संकेत Lucky birth mark
त्योहारों का महत्व
रंभा तृतीया
ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रंभा तृतीया का व्रत किया जाता है. सुहागिन महिलाएं इस व्रत को पति की लंबी आयु के लिए करती है.
गंगा दशहरा
हर साल ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है. इस दिन मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था.
निर्जला एकादशी
हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाता है.बिना जल ग्रहण किए भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है.
जानें किस दिन कौन से रंग के कपड़े पहनना होता है शुभ Lucky color for you
प्रदोष व्रत
ज्येष्ठ मास के त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत किया जाता है. इस दिन भगवान शिव की विधि-विधान की जाती है.
संत कबीर जयंती
यह हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को संत कबीर जयंती मनाई जाती है. संत कबीर ने अपने जीवनकाल में लोगों में भक्ति भाव जगाने की कोशिश की थी.
वट सावित्री व्रत पूर्णिमा
ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा तिथि को वट सावित्री का व्रत भी किया जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पूरे सोलह श्रृंगार करके बरगद के पेड़ की पूज करती हैं.
निडर होते हैं वृश्चिक राशि के बच्चे, नहीं भूलते दुश्मन से बदला लेना! Child Astrology
संकष्टी चतुर्थी व्रत
हर माह की शुक्ल और कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी गणेश चतुर्थी का व्रत रखा जाता है. इस दिन भगवान गणेश की विधिवत पूजा होती है.
योगिनी एकादशी व्रत
हर साल आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि मनाया जाता है. यह व्रत इस पृथ्वी लोक पर भोग और परलोक में मुक्ति देने वाला माना गया है.
मासिक शिवरात्रि
पंचांग के मुताबिक प्रत्येक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. इस दिन भोलेनाथ की पूजा करने पर सभी मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण हो जाती हैं.
दर्श अमावस्या
हिंदू शास्त्रों के मुताबिक दर्श अमावस्या को बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन नदी में स्नान करके पितरों की पूजा करके, गरीबों को अन्न और वस्त्र दिया जाता है.
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि प्रारंभ
इस दिन माता दुर्गा की 9 दिनों तक पूरे श्रद्धा से पूजा अर्चना की जाती है.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।