Famous Ganesh Temples : पूरे देश में गणेश चतुर्थी के साथ ही 10 दिवसीय गणेशोत्सव शुरू हो चुका है। इस मौके पर हम देश के उन मशहूर और प्राचीन गणेश मंदिरों के बारे में जानते हैं, जिनमें एक बार दर्शन करने के लिए जरूर जाना चाहिए। कहते हैं कि यहां दर्शन करने से गणपति हर मुराद पूरी कर देते हैं। इन मंदिरों की ख्याति जानकर लोग देश-विदेश से यहां आते हैं।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
उज्जैन का चिंतामण गणेश मंदिर
मध्य प्रदेश के उज्जैन नगर में बना चिंतामण गणेश मंदिर करीब 1100 साल पुराना है। कहते हैं कि इस मंदिर में मौजूद गणेश प्रतिमाओं की स्थापना भगवान राम, लक्ष्मण और देवी सीता ने की थी। इस मंदिर की मौजूदा संरचना होलकर वंश की महारानी अहिल्याबाई ने बनवाई थी। इस मंदिर की भव्यता देखने लायक है।
लड़कियों की हंसी में छिपे होते हैं गहरे राज, जानिए क्या कहती है उनकी मुस्कान
जयपुर का मोती डूंगरी गणेश मंदिर
राजस्थान की राजधानी जयपुर का मोती डूंगरी गणेश मंदिर भी बेहद मशहूर है। यहां की मूर्ति 500 साल से ज्यादा पुरानी है। इसे जयपुर के राजा माधौ सिंह की रानी के पैतृक गांव से लाया गया था। यह मंदिर नए वाहनों की पूजा के लिए बेहद मशहूर है।
इन चार राशि वालों की किस्मत चमकाएंगे गणपति : Ganesh Festival 2021
इंदौर का खजराना गणेश मंदिर
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का खजराना गणेश मंदिर बेहद मशहूर है। उज्जैन के चिंतामण गणेश मंदिर की मौजूदा इमारत की तरह इस मंदिर का निर्माण भी होलकर वंश की महारानी अहिल्या बाई ने करवाया था। मान्यता है कि इस इलाके में रहने वाले मंदिर के पुजारी को गणेश मूर्ति के जमीन के अंदर दबे होने का सपना आया था। इसके बाद यहां खुदाई में भगवान की मूर्ति मिली और फिर महारानी ने यहां मंदिर बनवाया था।
इन 3 राशि वालों की बदलने वाली है किस्मत, जानिए क्यों ? grah gochar
मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर
महाराष्ट्र के मुंबई शहर में बना सिद्धि विनायक मंदिर सेलिब्रिटीज के बीच बेहद लोकप्रिय है। यहां फिल्म स्टार्स, देश के बड़े उद्योगपति आए दिन अपनी मन्नत मांगने और उसके पूरे होने पर चढ़ावा चढ़ाने के लिए आते रहते हैं। यह मंदिर देश के सबसे अमीर मंदिरों में भी शामिल हैं। इस मंदिर में स्थापति गणेश प्रतिमा करीब 200 साल पुरानी है। मंदिर के शिखर पर 3.5 किलो सोने का कलश लगा हुआ है। साथ ही मंदिर के अंदर दीवारों तक पर सोने की परत चढ़ाई गई है।
घर का सभी धन खत्म कर देता है शाम के वक्त किया गया ये कार्य : Vastu Tips
पुणे का दगड़ू गणेश मंदिर
महाराष्ट्र के पुणे शहर का दगड़ूसेठ हलवाई गणेश मंदिर भी 200 साल पुराना है। यहां के व्यापारी दगड़ू सेठ हलवाई ने अपने बेटे की मृत्यु के बाद गुरु माधवनाथ महाराज के कहने पर यह गणेश मंदिर बनवाया था। इस मंदिर में भी मन्नत मांगने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।