Eye Color
राशिफल सामुद्रिक शास्त्र

Eye Color : आप लकी हैं या अनलकी, बताती हैं आपकी आंखें, जानिए कैसे?

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in Eye Color : आप लकी हैं या अनलकी, बताती हैं आपकी आंखें, जानिए कैसे?

Eye Color : ज्‍योतिष, हस्‍तरेखा, अंक शास्‍त्र, टैरो कार्ड आदि के अलावा भी कई ऐसे तरीके हैं जिनसे व्‍यक्ति के आचार-व्‍यवहार और उसकी किस्‍मत के बारे में जाना जा सकता है। सामुद्रिक शास्‍त्र में इसके कई तरीके बताए गए हैं। जैसे- शरीर के किसी खास अंग की बनावट से व्‍यक्ति की पर्सनालिटी के बारे में जानना या उसकी जिंदगी में आने वाली अच्‍छी-बुरी घटनाओं की भविष्‍यवाणी करना। आज हम एक ऐसे ही तरीके के बारे में जानते हैं, जिसके जरिए आसानी से व्‍यक्ति के बारे में कई राज जाने जा सकते हैं।

Eye Color
Eye Color

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Eye Color (आंखों का रंग बताता है कई बातें)

जिस तरह हाथ, पैर, चेहरे की बनावट, शरीर पर बने तिल-निशान व्‍यक्ति के भविष्‍य के बारे में बताते हैं वैसे ही आंखें भी बहुत कुछ बयां करती हैं। आंखों की बनावट के अलावा आंखों के रंग से भी व्‍यक्ति के बारे में काफी कुछ जान सकते हैं।

नव वर्ष के प्रारंभ में इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत

भूरी आंखें: आमतौर पर भूरी आंखों वाले लोगों के बारे में कहा जाता है कि ऐसे लोग धोखेबाज या चालाक होते हैं। लेकिन सामुद्रिक शास्‍त्र के मुताबिक ये मामला इससे उलट है। सामुद्रिक शास्‍त्र में कहा गया है कि ऐसे लोग ईमानदार भी होते हैं और स्‍वभाव से काफी मिलनसार भी होते हैं। ये लोग बहुत किस्‍मत वाले भी होते हैं इसलिए अपनी जिंदगी में नाम-पैसा, खुशहाल रिश्‍ते आदि सब कुछ पाते हैं। कह सकते हैं कि ऐसे लोगों को जिंदगी के सारे सुख मिलते हैं।

बन रहा खास संयोग, इन उपायों से मां लक्ष्मी करेंगी धनवर्षा

नीली आंखें: खूबसूरती की बात हो तो नीली आंखों वाले लोगों को इसमें सबसे ऊंचा दर्जा दिया जाता है। ये लोग अपने जीवन में अपार पैसा और प्रसिद्धि पाते हैं। इन्‍हें भी सामुद्रिक शास्‍त्र में बेहद लकी माना गया है। बस इनके साथ एक समस्‍या है कि ये लोग कई बार बिना सोचे-समझे फैसले लेते हैं, जो भारी पड़ जाते हैं।

Promotion Tips ये सरल से काम करते ही आप भी बन सकते हैं बॉस

ग्रे कलर की आंखें: ग्रे कलर की आंखों वाले लोग बहुत प्रभावशाली और ताकतवर होते हैं। ये लोग काफी जुनूनी होते हैं और अपने सपने पूरे करके ही दम लेते हैं। इनमें लीडर बनने के गुण पैदाइशी तौर पर होते हैं।

गहरी काली आंखें: अधिकांश लोगों की आंखें काली होती हैं, लेकिन कुछ लोगों की आंखें बेहद गहरी और काली होती हैं। सामुद्रिक शास्‍त्र में ऐसे लोगों को मेहनती, जिम्‍मेदार और वफादार बताया गया है। ऐसे लोग अच्‍छा पैसा कमाते हैं और वर्तमान में जीते हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in