Dream

अगर देखा है ऐसा सपना तो लग सकती है लॉटरी Dream Interpretation

Dream Interpretation : हम सब के जीवन में सपनों (Dream) का बड़ा महत्व होता है। क्योंकि हर आदमी जीवन में कुछ (Dream) करने का और कुछ बनने का सपना देखता है इसलिए मानव जीवन में स्वप्न का महत्व और बढ़ जाता है। सोते समय हर व्यक्ति सपने देखता है। जिसमें से कुछ सपनों के अर्थ हमें पता होता है तो कुछ के नहीं। जरूरी नहीं कि आपको वही चीजें सपने में दिखें जो आपकी जिंदगी से जुड़ी हुई हैं।

Dream Interpretation

Dream
Dream

इन 6 राशि वालों को मिलेगा बेशुमार पैसा और भरपूर प्‍यार! shukra gochar 2022

मंगल की वजह से इन राशि वालों के जीवन में आएंगी ये बड़ी मुश्किलें Mars Transit

सपनों का अपना एक संसार होता है, इनमें कई स्वप्न कुछ संकेत देते हैं हालांकि इसका अर्थ जानने के लिए स्वप्न विचार की सही व्याख्या बेहद जरूरी है। सपने में ऐसी चीजें भी दिख जाती हैं जिसका हमारी असल लाइफ से दूर-दूर तक कुछ लेना-देना नहीं होता। आपने सपने में खुद को भी कई बार देखा होगा। जानिए स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में खुद को देखना का क्या मतलब होता है।

हर मनोकामना होगी अवश्य पूरी, बस करें ये एक कार्य Chaitra Navratri 2022

यदि सपने में आप अपने आपको गरीब हालत में या अपने पास पैसों की कमी देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपके पास जल्द पैसा आने वाला है। ये सपना नौकरी और व्यवसाय में शुभ परिणाम देने वाला माना जाता है। इस तरह का सपना धन-धान्य में वृद्धि होने का संकेत देता है। सपने में यदि आप अपने आप को ठंडे पानी से नहाते हुए या फिर गिरते हुए देखते हैं तो ये सपना भी शुभ संकेत है। इसका मतलब है कि महालक्ष्मी आप पर प्रसन्न हैं।

Dream
Dream

सपने में खुद को पहाड़ या किसी पेड़ पर चढ़ते हुए देखना काफी शुभ माना जाता है। इस सपने को देखने का मतलब है कि आपको करियर में तरक्की मिलने वाली है। ये सपना सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होने का भी संकेत देता है। सपने में अगर खुद को पूजा करते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि आप पर भगवान की कृपा बनी हुई है।

पोछा लगाने में की गई ये गलती पैदा करती वास्‍तु दोष! लाती है जीवन में ढेरों मुसीबतें 

यदि सपने में आप खुद को रोते हुए देखते हैं तो ये सपना बेहद ही शुभ माना जाता है। इसका अर्थ है कि आपको जीवन में जल्द तरक्की मिलने वाली है या कहीं से अटका हुआ पैसा वापस मिल सकता है। यदि आप सपने में खुद को तारों के बीच में देखते हैं तो ये सपना भी शुभ संकेत माना जाता है। इसका मतलब है कि आपको कहीं से धन मिलने वाला है। ये सपना नौकरी या बिजनेस में भी तरक्की का संकेत होता है।

Dream
Dream

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।