Opal Gemstone

पति-पत्नी का झगड़ा खत्म करता है ये रत्न! लौट आती हैं खुशियां Opal Gemstone

Opal Gemstone : ज्योतिष शास्त्र (Opal Gemstone) में ग्रह के लिए अलग-अलग रत्नों के बारे में विस्तार से बताया (Opal Gemstone) गया है। ज्योतिष के जानकार मानते हैं कि रत्नों का जीवन पर खास असर होता है। इसके अलावा ये रत्न ग्रह को मजबूत करते हैं जिससे कई अन्य लाभ भी होते हैं। यही कारण है कि ज्योतिष के जानकार ग्रहों के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए रत्न धारण करने की सलाह देते हैं। दांपत्य जीवन की परेशानियों को दूर करने के लिए ओपल रत्न कारगर माना जाता है। आइए जानते हैं ओपल रत्न के लाभ और इसे धारण करने की सही विधि।

Opal Gemstone : ओपल धारण करने की विधि

Opal Gemstone
Opal Gemstone

2 करामाती ग्रह मिलकर चमकाते हैं इन राशि की लड़कियों की तकदीर Astrology

पैरों की उंगलियां खोलती है जिंदगी के गहरे राज, जानें कैसे? Samudra Shastra

Opal Gemstone ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, ओपल किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष के शुक्रवार के दिन धारण कर सकते हैं। इस दिन इसे अनामिका (रिंग फिंगर) अंगुली में धारण करना चाहिए। इस रत्न को धारण करने से पहले इसे कच्चे दूध और गंगाजल से शुद्ध कर लेना चाहिए। इसके बाद इसे सफेद कपड़े पर रखकर ‘ओम् द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:’ इस मंत्र का जाप करना चाहिए।

Opal Gemstone
Opal Gemstone

बुध देव 12 अप्रैल तक इन 3 राशि वालों पर डालेंगे बुरा प्रभाव budh ast 2022

अगर पति-पत्नी के बीच अनावश्यक कलह-क्लेश की स्थिति बनी रहती है या फिर तलाक की स्थिति आने लगी हो, तो पति-पत्नी को ओपल रत्न धारण करना चाहिए। ऐसा करने से पति-पत्नी का संबंध मधुर रहता है।

इन 6 राशि वालों को मिलेगा बेशुमार पैसा और भरपूर प्‍यार! shukra gochar 2022

Opal Gemstone मानसिक स्तर भी रहता है अच्छा
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ओपल शुक्र का रत्न है. इसे धारण करने से सौंदर्य और आकर्षण की वृद्धि होती है। साथ ही इस रत्न के प्रभाव से मानसिक स्तर भी अच्छा रहता है। इसके अलावा जो व्यक्ति निराश और थका हुआ महसूस करता है, उसे ओपल पहनना चाहिए। इसे धारण करने से व्यक्ति के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है।

Opal Gemstone
Opal Gemstone

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।