shukra gochar 2022 : प्रेम, सौंदर्य,(shukra gochar) भौतिक सुख देने वाले शुक्र ग्रह आज यानी कि 31 मार्च 2022, (shukra gochar) गुरुवार को राशि बदलकर कुंभ राशि में प्रवेश कर गए हैं। कुंभ के स्वामी शनि हैं और इसमें शुक्र ग्रह का प्रवेश करना बड़ी घटना है। इस परिवर्तन का असर सभी 12 राशियों के जातकों पर होगा लेकिन कुछ राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर शुभ है, जबकि कुछ के लिए अशुभ फल देने वाला है।
शुक्र ग्रह 27 अप्रैल तक इसी स्थिति में रहेंगे, लिहाजा तब तक कर्क, कन्या, धनु के जातकों को बहुत संभलकर रहना चाहिए। वहीं 6 राशि वालों के लिए यह समय खूब सुख-समृद्धि और प्रेम देने वाला रहेगा।
shukra gochar 2022 :
हिंदू नववर्ष 2079 में हो सकती है ये 10 बड़ी घटनाएं, जानें अभी Hindu new year
जानिए चैत्र नवरात्रि में किन पर बसरेगी मां दुर्गा की कृपा Chaitra Navratri Rashifal 2022
मेष (Aries)
शुक्र का राशि परिवर्तन मेष राशि के जातकों को जमकर लाभ कराएगा। इन लोगों को संपत्ति से लाभ होगा। गाड़ी खरीद सकते हैं। अटके हुए काम बनने लगेंगे।
वृषभ (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय पद-पैसा-प्रतिष्ठा सब कुछ बढ़ाने वाला रहेगा। जो लोग विदेश में नौकरी करने या बसने की कोशिशें कर रहे थे, उन्हें अब इसमें सफलता मिलेगी। बस, आप काम में जुटे रहिए, आपको एक के बाद एक सफलताएं मिलेंगी।
घर की शांति और समृद्धि में सहायक होते हैं ये ज्योतिषीय उपाय astrological remedies
मिथुन (Gemini)
शुक्र का कुंभ में प्रवेश मिथुन राशि के जातकों को कामों में सफलता दिलाएगा। उन्हें मेहनत का पूरा फल मिलेगा। परीक्षा-इंटरव्यू में पास होने की पूरी संभावना है।
जानिए नव संवत्सर 2079 के कौन हैं राजा और मंत्री, सभी ग्रहों की बदलेगी चाल hindu nav varsh
तुला (Libra)
शुक्र का राशि परिवर्तन आपके लिए सुखदायी साबित होगा। धन लाभ होगा और प्रेम जीवन में बहार आएगी। पार्टनर के साथ रिश्ता मजबूत होगा। जो लोग लव मैरिज करना चाहते हैं उनके लिए यह अच्छा समय है।
मकर (Capricorn)
शुक्र का कुंभ में प्रवेश मकर राशि के जातकों को धन लाभ कराएगा। जो उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती देगा। भौतिक सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी। कुछ जातकों की शादी तय हो सकती है।
गोमेद पहनने से राहु ग्रह के प्रकोप से मिल सकती है मुक्ति Gomed Stone
कुंभ (Aquarius)
चूंकि शुक्र का कुंभ राशि में ही प्रवेश हो रहा है इसलिए इसका सबसे ज्यादा असर इसी राशि के लोगों पर होगा। शुक्र का गोचर इस राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहेगा। जॉब हो या कारोबार दोनों में तरक्की मिलने के योग बनेंगे। धन लाभ होगा। लव लाइफ भी अच्छी रहेगी।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।