bus
एस्ट्रो न्यूज चमत्कारी उपाय ज्योतिष जानकारी राशिफल

आजमायें ये पांच उपाय और अपने व्यापार को फलता फूलता देखे

उपाय आज कल लोग नौकरी की अपेक्षा व्यापार करना ज्यादा पसंद करते हैं I क्यों कि नौकरी से एक सिमित आय होती है लेकिन व्यापार से हमारी आय की संभावनाये बहुत बढ़ जाती है I और व्यापार को आगे बढाया भी जा सकता है लेकिन जॉब में ज्यादा से ज्यादा कुछ परसेंट इन्क्रीमेंट होता है I  लेकिन अक्सर जॉब जाने का खतरा भी बना रहता है I

सेंधा नमक Rock Salt के ये पांच प्रयोग बनायेंगे आपको खुशहाल, जानिए कैसे

 

जो लोग व्यापार के क्षेत्र में होते है वो अपने व्यापार हो आगे बढ़ाने के लिए, उसको सुचारू रूप से चलने के लिए प्रयास करते रहते है I और इन्ही प्रयासों में उपायों की प्रक्रिया भी शामिल होती है I लोग अलग अलग प्रकार उपाय करते रहते है जिससे व्यापार में तरक्की हो I

लेकिन अक्सर बहुत से उपायों को करने के बाद भी व्यापार में प्रगति नही होती और नौबत यहाँ तक आ जाती है की व्यापार को बंद करना तक पड़ जाता है I

आज हम आपको बता रहे है ज्योतिष से सम्बंधित ऐसे 5 उपाय जिनको करने से आपके व्यापार में प्रगति, बढ़ोत्तरी और लाभ होगा I

एक चुटकी नमक Salt बदलेगा आपका भाग्य, दूर होगी धन की किल्लत

 

यदि स्फिटिक से बने श्री यंत्र को व्यापार स्थल में और घर में बने मंदिर में कमल गट्टे की माला पर स्थापित किया जाए तो व्यापार का विस्तार होने लगता है।

Millionaire करोड़पति भी बना सकता है मोरपंख, जानिए मोरपंख के लाभ

 

बहुत से लोग मशीनों से संबंधित कार्य करते है अपने कार्य स्थल पर मशीने लगाकर उनके द्वारा काम करते है I पर अक्सर ऐसा होता है की कोई कोई मशीन बार बार ख़राब हो जाती हैं  बहुत प्रयास करने के बाद भी सही नही हो पति है I तो इसके लिए आप काली हल्दी को पीसकर केसर और गंगा जल में मिलाकर हर महीने के प्रथम बुधवार को उस मशीन पर स्वास्तिक का चिन्ह बना दे इससे मशीन के खराब होने की संभावनाएं बहुत कम हो जाएंगी।

भीमसेनी कपूर और रोली को जलाकर उसकी भस्म बनायें और उस भस्म को गल्ले में रखें ऐसा करने से व्यापार दिन दूना रात चौगुना बढ़ जाता है।

अक्सर प्रेम विवाह love marriage करते हैं इन राशि के जातक, जानिए कहीं आप तो नहीं

 

आपका पुराना व्यापार बढ़िया चल रहा है और आपने कोई नया व्यापार शुरू किया है किसी अन्य स्थान पर I लेकिन ये नया व्यापार अच्छा नही चल रहा है उसमे नुक्सान हो रहा है I तो आप किसी भी शुक्ल पक्ष के किसी भी शनिवार को पुराने व्यवसाय स्थल से कोई लोहे की वस्तु लाकर अपने नए व्यापार स्थल पर रख दें इससे पुराने व्यवसाय के साथ-साथ नए व्यवसाय में भी सफलता मिलने लगेगी।

Mobile Number द्वारा पाए जीवन की सभी समस्याओ से छुटकारा

 

यदि व्यवसाय में हानि हो रही है तो यह जान लें कि इसका मूल कारण आपके घर में ही है I आप देखे की आपके घर में झाड़ू का कोई निश्चित स्थान नहीं है I वह कहीं भी खुले में रख दी जाती है I जो आते जाते सभी बाहरी लोगो की नजरो में आती है I व्यापार में हानि से बचने के लिए आप झाड़ू का एक निश्चित स्थान तय करें जहां वह किसी को दिखाई ना दे।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in