dimple 1
राशिफल सामुद्रिक शास्त्र

दूसरे का मन मोह लेती हैं इस तरह के गाल वाली लड़कियां, होती हैं चुम्बकीय dimple

dimple : चेहरे पर किसी तरह का निशान यूं तो किसी को पसंद नहीं आता लेकिन डिंपल का बनना सबको भाता है। हंसने पर गालों में बनने वाले डिंपल सबका मन मोह लेते हैं। गालों पर डिंपल पड़ना समुद्रशास्त्र में बेहद लकी माना गया है। शास्त्र में कहा गया है कि गालों में डिंपल पड़ने वाले लोगों का व्यक्तित्व बेहद चुम्बकीय होता है। वो भीड़ में भी अपनी एक अलग पहचान बना लेते हैं।

dimple 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

पति को प्यारी होतीं हैं डिंपल वाली लड़कियां- समुद्रशास्त्र में लिखा है कि जिन लड़कियों के गालों में डिंपल बनते हैं वो अपने पति को बहुत प्यारी होतीं हैं। पति उनकी हर बात मानते हैं। ऐसी लड़कियां चंचल और खुशमिजाज होतीं हैं जो पति को हर पल ख़ुशी देता है। ऐसा ही लडकों के मामले में भी लागू होता है।डिंपल वाले पुरुष अपनी पत्नी को हमेशा खुश रखते हैं और उनकी हर ख्वाहिश पूरी करते हैं।

पैसों से भर जाएगा आपका घर, बस ऐसे करें तुलसी की पूजा Tulsi Puja

गाल पर डिंपल वाले लोग जीवनसाथी के लिए साबित होते हैं लकी- समुद्रशास्त्र में इस बात का ज़िक्र है कि जिस भी महिला या पुरुष के गाल पर डिंपल बनता है वो अपने जीवनसाथी के लिए लकी साबित होते हैं। उनके जीवन में प्रेम बना रहता है और वो अपने साथी को सम्मान और प्यार देते हैं। डिंपल वाले लोग अपने साथी के प्रति वफादार माने जाते हैं।

कर्ज से छुटकारा पाने और धन लाभ के लिए करें इनमें से कोई 1 उपाय 

डिंपल वाले लोगों की कुंडली में शुक्र होता है मज़बूत- डिंपल वाले लोगों की कुंडली में शुक्र ग्रह मज़बूत होता है जो हर कदम पर उनका साथ देता है। शुक्र ग्रह के प्रभाव के कारण ऐसे लोगों की पहचान दूर तक होती है और वो लोगों को अपनी तरफ जल्द ही आकर्षित कर लेते हैं।

महिलाओं के जन्म के महिने में छिपे होते हैं कई गहरे राज, जानिए अभी 

धन के मामले में भी डिंपल वाले लोग होते हैं लकी- जिनके गालों में डिंपल पड़ता है, समुद्रशास्त्र के मुताबिक, वो धन के मामले में भाग्यशाली होते हैं। उनके पास कभी धन की कमी नहीं होने पाती और वो दूसरों की मदद भी करते हैं। समुद्रशास्त्र में बताया गया है कि डिंपल वाली लड़कियां अपने ससुराल पक्ष को भी आर्थिक लाभ पहुंचातीं हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in