images 4 9 1 ganeshavoice.in शुगर diabetes के मरीज दिवाली पर जमकर खाएं मिठाई, बस अपनाएं 5 टिप्स
घरेलू नुस्खे राशिफल

शुगर diabetes के मरीज दिवाली पर जमकर खाएं मिठाई, बस अपनाएं 5 टिप्स

diabetes : त्योहार कोई भी हो मिठाईयां और पकवान शुरुआत से ही इनका अभिन्न हिस्सा रहे हैं। अब मिठाईयां घर में होंगी तो आप खाएंगे भी और इसका असर आपकी सेहत पर भी पड़ेगा ही। लेकिन तब जरा मुश्किल हो जाती है जब आप डायबिटीज या फिर अन्य सेहत समस्या से ग्रस्त हों। ऐसे में हम बता रहे हैं हेल्दी दिवाली मनाने के 5 टिप्स –

images 4 9 1 ganeshavoice.in शुगर diabetes के मरीज दिवाली पर जमकर खाएं मिठाई, बस अपनाएं 5 टिप्स

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

1 दीपावली पर पकवान से बिल्कुल पहरेज न करें, लेकिन इनकी मात्रा और आप जो भी खा रहे हैं उसमें कहीं आप ज्यादा केलोरी तो नहीं ले रहे, इस बात का विशेष ध्यान रखें।

2 बाजार की मिठाईयों से दूरी बेहतर है क्योंकि इसमें होने वाला शुगर की मात्रा का आपको अंदाजा नहीं होता। हां शुगर फ्री मिठाईयां लेकर आए हैं तो ठीक है, लेकिन इसमें भी कोताही रखें।

3 घर पर बनी मिठाईयां बेहतर हो सकती हैं अगर आप इसमें आर्टिफिशियल शुगर का इस्तेमाल न करें और शुगर फ्री से तैयार की गई मिठाईयां और भी अच्छी रहेंगी।

कई बीमारियों से बचाती है चंदन, सौंफ और तुलसी के मिश्रण से बनी चाय 

4 पकवान और मिठाईयों के दौर में अपनी दवाईयों को बिल्कुल न भूलें। सही समय पर दवाएं लें और हेल्दी फैट व ओमेगा 3 वाली चीजें जैसे – अलसी, ग्रीन सलाद, बादाम, सालमन, टूना आदि आप ले सकते हैं। करेले का जूस का सेवन आपके शुगर लेवल को नियंत्रित करने के लिए जरूरी है।

5 एक्सरसाइज करना जरूरी है इसे बिल्कुल न भूलें। नि‍यमित तौर पर एक्सासाइज करना केलोरी बर्न करने में भी मददगार होगा और शगर लेवल को भी नियंत्रित रखेगा इसलिए इसमें कोताही न करें।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged diabetes, sweets
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in