cow 1
एस्ट्रो न्यूज ज्योतिष जानकारी राशिफल

गाय की सेवा से बदल सकती है बिगड़ी किस्मत : cow service

cow service : हिंदू धर्म में गौमाता को मां का स्वरूप माना जाता है। जिस में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता हैं। शास्त्रों के अनुसार गौमाता में सुरभि नामक लक्ष्मी निवास करती है। गाय से प्राप्त होने वाली हर वस्तु जैसे दूध, दही, घी, गोबर, गौमूत्र सभी जीवन उपयोगी हैं।

cow 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

कहते है जिस घर में गौमाता को निवास कराया जाता है उस घर में सभी देवी-देवता वास करते हैं। जिन देवताओं का पूजन हम मंदिरों और तीर्थों में जाकर करते हैं। वह सारे देवता समूह रूप से गौ माता में विराजमान है। पर क्या आप जानते है की गौ सेवा से बदल सकती है बिगड़ी किस्मत और दूर हो सकता है ग्रह दोष ? तो आपको बताते है कैसे बदलेगी आपकी जिंदगी –

जल्दी धनवान बनना है तो अपनाइये ये चमत्कारी टोटके : totka money

– गौ माता को बुधवार के दिन हरा चारा या हरी घास जरूर खिलानी चाहिए। ऐसा करने से देवी-देवताओं का आशीर्वाद तो मिलता ही हैं साथ ही बुध दोष भी कम होता है।

– गाय की सेवा करने से मिलता है तीर्थदर्शन करने जितना पुण्य।

जन्मजात किस्मत के धनी होते हैं इन राशि के लोग, क्या आप तो नहीं? 

– गौमाता के खुर से उड़ी हुई धूलि को सिर पर जो धारण करता है, वह मानो तीर्थ के जल में स्नान कर लेता है और सभी पापों से छुटकारा पा लेता हैं।

– गाय की पूंछ छूने मात्र से ही मुक्ति का मार्ग खुल जाता है।

– जो व्यक्ति सुबह उठने के बाद नित्य गौ माता के दर्शन करता है उसकी कभी अकाल मृत्यु नहीं हो सकती।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged cow service
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in