covid 19 1 ganeshavoice.in कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक : कितना खतरनाक है COVID-19 का नया वेरिएंट, ऐसे करें बचाव
घरेलू नुस्खे राशिफल

कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक : कितना खतरनाक है COVID-19 का नया वेरिएंट, ऐसे करें बचाव

COVID-19 : ब्रिटेन समेत यूरोपीय देशों के बाद कोरोना का नया वेरिएंट AY.4.2 एशिया में भी तेजी से फैल रहा है। इस वायरस को डेल्टा प्लस वेरिएंट भी कहा जा रहा है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि यह डेल्टा वेरिएंट का ही सब-लीनिएज बताया जा रहा है। संभावना जताई जा रही थी कि कोविड का नया वेरिएंट आता है तो भारत में तीसरी लहर आ सकती है।

covid 19 1 ganeshavoice.in कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक : कितना खतरनाक है COVID-19 का नया वेरिएंट, ऐसे करें बचाव

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

वैज्ञानिकों द्वारा यह भी दावा किया गया था कि अक्टूबर-नवंबर तक तीसरी लहर आ सकती है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के अनुसार डेल्टा का ये वेरिएंट तेजी से फैलता है तो इसे वेरिएंट ऑफ इंट्रेस्ट की सूची में डाल दिया जाएगा। आइए जानते हैं AY.4.2 वेरिएंट के बारे में, कितना खतरनाक है AY.4.2 वेरिएंट और AY.4.2 वेरिएंट से बचाव के उपाय –

काम की खबर : डेंगू हुआ जानलेवा, मरीजों को दे सकता है शॉक सिंड्रोम 

कितना खतरनाक है AY.4.2 वेरिएंट, दूसरे वेरिएंट के मुकाबले?

फिलहाल में यह वैज्ञानिकों के लिए नई चिंता है। इस पर शोध जारी है। AY.4.2 वेरिएंट दुनिया के कई देशों में पाया जा रहा है। यूके विशेषज्ञों के ने इसकी पहचान की है।
विशेषज्ञों के मुताबिक यूके में सामने आ रहे कोविड के नए मामलों में AY.4.2 की 8-9 फीसदी हिस्सेदारी मानी जा रही है।
अभी तक किए गए शोध में इसे अल्‍फा और डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले कम खतरनाक बताया गया है। जारी शोध के अनुसार दुनिया में अभी कई सारे वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं। आने वाले नया वेरिएंट डेल्टा से ही प्रभावित होगा।

कैसे गाय और सुअर के ब्‍लड से इंसानों में पहुंच रहा खतरनाक माइक्रोप्लास्टिक? 

AY.4.2 वेरिएंट से बचाव के उपाय

देखा जाए तो कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लगने के बाद भी लोग कोविड की चपेट में आ रहे हैं। कई देशों में कोविड से बचाव के लिए बूस्‍टर डोज भी लगाया जा रहा है। ऐसे में अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। वहीं कोविड के नए वेरिएंट AY.4.2 ने सभी को चिंता में डाल दिया है। विशेषज्ञों के मुताबिक कोविड की चपेट में आने से बचने के लिए एक बार फिर से कोविड नियमों को रिकॉल कर उसका पालन करने की जरूरत है।

– हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
– सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
– मास्क का प्रयोग करें।
– भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।

क्या आप जानते हैं सौंफ की चाय पीने के लाभ : Fennel Tea Benefits

कोविड के अलग-अलग वेरिएंट

अभी तक कोविड के अल्फा, बीटा, गामा, डेल्‍टा और डेल्टा प्लस वेरिएंट सामने आ चुका है। कोविड की दूसरी लहर के दौरान डेल्टा प्लस वेरिएंट से कई लोगों की जान चली गई थी। वहीं देश में तीसरी लहर नहीं आए इसे लेकर अभी से सतर्कता बरतने की जरूरत है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in