Child Astrology : किसी भी बच्चे (Child Astrology) को आप पूरी तरह से अपने सांचे में नहीं ढाल सकते हैं, लेकिन उनकी राशि (Child Astrology) के जरिए इनके स्वभाव और आदतों जैसी कुछ बुनियादी बातें जानकर उनकी कमियों को दूर जरूर कर सकते हैं। हम लोग आज कर्क लग्न या राशि वाले बच्चों के मनोविज्ञान को समझते हैं। कर्क वाले बच्चों के अंदर किस प्रकार की प्रतिभा होती है, इसको गहराई से जानते हैं।
Child Astrology
कर्क राशि के बच्चे बेहद जिज्ञासु, कल्पनाशील और मनमौजी होते हैं। यह स्वभाव से बहुत ही आज्ञाकारी और जन्मजात नेता होने के साथ –साथ प्यार और ममता के इच्छुक होते हैं। कुछ मामलों में ये डरपोक भी होते हैं। इनका कला के प्रति रुझान होता है। इनका परिवार से बहुत ज्यादा लगाव होता है और धन के मामलों में हिसाब-किताब में विश्वास रखते हैं।
जन्मजात होती है प्रबंधन की क्षमता
इन बच्चों के अंदर कई काम एक साथ करने का गुण होता है जिसे मल्टीटास्किंग टैलेंट कहते हैं. वैसे इनमें प्रबंधन की क्षमता भी जन्मजात ही होती है। इनकी आंखों की पुतली प्रायः कम काली होती है और शरीर का रंग साफ होता है।
जन्म तारीख से जानें कौन हो सकता है आपका परफेक्ट लाइफ पार्टनर? Ank Jyotish
जबान में रहता चटोरापन
कर्क राशि या लग्न के बच्चे खाने-पीने के बहुत शौकीन होते हैं, जिस दुकान के जिस आइटम का स्वाद इनकी जबान पर लग गया, उसे बार-बार खाने की इच्छा रहती है। बड़े होने पर इन बच्चों में आभूषण और उन वस्तुओं को एकत्र करने की लगन रहती है जो भविष्य में मूल्यवान हों। इन्हें मूल्यवान वस्तु की तरह श्रेष्ठ लोगों से संबंध बनाना भी अच्छा लगता है।
कर्तव्यनिष्ठ और पूज्यजनों का करते हैं सम्मान
इस राशि के बच्चे अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहते हैं और पूज्यजनों का सम्मान करते हैं। कठोर और कटु वचनों से घृणा करते हैं। इनमें अपने सपने को साकार करने की क्षमता होती है। इनमें मित्रों के प्रति बहुत प्रेम और उदारता होती है।
जया किशोरी ने बताया मेहनत का सही अर्थ Jaya Kishori
लोगों से मिलने जुलने में आता है मजा
चटोरे होने के साथ ही इन्हें घूमने में बहुत मजा आता है। बैठे-बैठे अचानक बाहर जाने का कार्यक्रम बना डालते हैं। जहां भी पढ़ाई-लिखाई करें या खेलें, उस स्थान को व्यवस्थित रखते हैं। इनको लोगों से मिलने-जुलने में बड़ा मजा आता है। बड़े होने पर सुख, समृद्धि, निवास स्थान और जनसंपर्क बहुत उच्च कोटि का होता है।
शांत नहीं रहता है दिमाग
कर्क राशि के बच्चे अति बुद्धिमान, जलविहार के शौकीन होते हैं। ये कभी भी सामान्य चाल नहीं चलते हैं, कभी-कभी हिरन की तरह बहुत जल्दी-जल्दी तो कभी हाथी की तरह मस्त चाल में चलते हैं। इनके दिमाग में हमेशा कुछ न कुछ चलता ही रहता है। यह मन में जो ठान लेते हैं उसे करके ही मानते हैं। एक काम छोड़ने से पहले ही दूसरा लक्ष्य तय कर लेते हैं।
अचला एकादशी व्रत 26 मई को , महत्व, शुभ मुहूर्त Achala Ekadashi 2022
पशु पक्षियों से करते हैं विशेष प्रेम
इनके टारगेट की भनक उनके खास लोगों तक को नहीं हो पाती है। यदि किसी से कभी कोई झगड़ा हो गया तो ये कभी नहीं भूलते हैं और मौका मिलते ही उससे बदला लेते हैं। ये पशु पक्षियों से विशेष प्रेम करते हैं, यहां तक कि उनके हावभाव समझने की क्षमता होती है। यह विपरीत परिस्थिति और समय की नजाकत को देखते हुए नरम होने से भी नहीं चूकते और जहां जरूरत होती है रौद्र रूप धारण कर लेते हैं।
कैसा हो आपका व्यवहार
इनके साथ खुलकर पेश आना चाहिए अन्यथा इनके अंतर्मुखी बनने की आशंका बनी रहती है। चूंकि यह बहुत ही भावुक होते हैं, इसलिए इन्हें बहुत ही अच्छा, प्यारा, स्मार्ट बच्चा होने का अहसास रहना चाहिए, इनके मोटापे से ग्रस्त होने की संभावना रहती है इसलिए इस मुद्दे पर अभिभावकों को सजग रहना चाहिए।
1 रुपये के ये आसान उपाय करते ही बरसेगा पैसा Astro Remedies
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।