Cardamom Benefits
चमत्कारी उपाय राशिफल

एक इलायची बना सकती है आपको करोड़पति Cardamom Benefits

Cardamom Benefits : छोटी इलायची (Cardamom Benefits) यानि खुशबू का खजाना, हर घर के किचन में (Cardamom Benefits) मसालों के तौर पर इस्तेमाल होने वाली छोटी इलायची ना केवल खाने को दोगुना स्वादिष्ट बनाती है बल्कि ज्योतिषशास्त्र में भी इसका विशेष महत्व है। जी हां जिस तरह चाय में इलायची पड़ते ही चाय का स्वाद दोगुना हो जाता है ठीक उसी तरह ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसके कुछ अचूक उपाय कर घर की दरिद्रता को दूर भगाया जा सकता है। इन खास उपायों को कर आप जीवन में आने वाली सभी परेशानियों को दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

Cardamom Benefits : इलायची के उपाय टोटके

Cardamom Benefits
Cardamom Benefits

इन राशि की लड़कियों को जल्दी आता है गुस्सा, मनाना होता है मुश्किल Girls zodiac

शुक्र का उपाय

यदि आपका शुक्र कमजोर है या खराब फल की प्राप्ति हो रहा है, तो एक लोटा जल में दो इलायची डालकर इसे उबाल लें। जल आधा हो जाने पर इसे एक बाल्टी पानी में डाल दें, अब इससे स्नान करें। स्नान करते वक्त पवित्रता का ध्यान रखें। नहाते समय ओम जयंती मंगला काली भद्रकाली का जाप करें, इस उपाय को कर शुक्र को मजबूत कर सकते हैं।

बेस्ट कपल साबित होते हैं इन राशि के लड़का लड़की Valentine’s Day 2022

प्यार पाने के लिए

यदि आप किसी से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं लेकिन उसका आपके प्रति प्यार कम हो गया है, तो इसके लिए इलायची का टोटका आपके लिए रामबांण सिद्ध हो सकता है। शुक्रवार के दिन तीन इलायती लें उसे अपने शरीर से स्पर्श कर भगवान श्रीकृष्ण के मंत्रोच्चार का जाप करें, अब इसे किसी रुमाल में बांधकर छुपा दें। जहां पर किसी की भी नजर ना जाए। अब अगले दिन इसे पीसकर अपने प्रेमी/ प्रेमिका को खिला दें, ऐसा लगातार तीन दिनों तक करने से वह भी आपसे बेइंतहा मोहब्बत करने लगेगा।

ये पांच तरह की तस्वीर बदल सकती है आपका भाग्य Vastu Shastra

ठीक इसी प्रकार यदि पति का पत्नी के प्रति प्यार कम हो गया है यानि वह आपसे दूरी बनाते हों तो श्रीकृष्ण का स्मरण कर शुक्रवार के दिन तीन इलायची अपने बदन से स्पर्श कर अपने साड़ी के पल्लू या रुमाल में बांधकर अपने पास रख लें, ध्यान रहे इस पर किसी भी व्यक्ति की नजर नहीं पड़नी चाहिए। शनिवार की सुबह एक इलायची पीसकर पति को खिला दें, ऐसा लगातार तीन शुक्रवार तक करने पर आपको पति का प्रेम मिलेगा।

धन प्राप्ति के लिए

यदि आप आर्थिक संकट से परेशान हैं, पैसे आते तो हैं लेकिन तुरंत ही खर्च हो जाते हैं। तो अपने पर्स में या जहां भी आप पैसे रखते हैं वहां पर 5 हरी इलायची रखें। ऐसा करने पर आय में वृद्धि होती है।

पांच ग्रहों का महासंयोग, इन राशि वालों को मिलेगा धन लाभ Panch Grahi Yog

दरिद्रता दूर करने के लिए

दरिद्रता दूर करने के लिए छोटी इलायची से किया गया टोटका रामबाण सिद्ध होता है। इसके लिए किसी दरिद्र असहाय या हिजड़े को एक सिक्का दान करें, साथ ही उसे हरी इलायची खिलाएं। ऐसा नियमित तौर पर करने से घर से दरिद्रता दूर होती है।

सुशील पत्नी के लिए

यदि आप सुशील पत्नी चाहते हैं तो हर गुरुवार को पांच छोटी हरी इलायची के साथ पीला कपड़ा किसी गरीब को दान करें। यह उपाय कम से कम पांच गुरुवार करें।

राशि के अनुसार दें वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को गिफ्ट, मिलेगा बेशुमार प्यार Gift by Zodiac

शिक्षा में सफलता के लिए

शिक्षा में सफलता प्राप्ति के लिए शुक्ल पक्ष के बृहस्पतिवार को सूर्यास्त से पहले बड़ के पत्ते पर पांच अलग अलग प्रकार की मिठाइयां और दो इलायची पीपल के वृक्ष के नीचे श्रद्धाभाव से रखें और शिक्षा के प्रति कामना करें। तथा घर आते समय पीछे मुड़कर ना देखें। इस प्रकार यह उपाय कम से कम तीन बृहस्पतिवार करें।

वेतन और प्रमोशन के उपाय

यदि आपको मनचाहा वेतन या प्रमोशन नहीं मिल रहा है तो प्रतिदिन रात में हरे कपड़े में इलायची को बांधकर तकिए के नीचे रखकर सो जाएं। प्रात: सुबह इसे किसी बाहरी व्यक्ति को खिला दें। ऐसा करने पर आपको बहुत जल्द सफलता प्राप्त होगी।

Cardamom Benefits
Cardamom Benefits

कार्य में सफलता हेतु

यदि आप किसी महत्वपूर्ण कार्य से बाहर जा रहे हैं तो प्रात: काल तीन इलायची दाएं हांथ की मुट्ठी में रखें और श्री श्री बोलें और फिर उसे खोलें। मुठ्ठी खोलने के बाद इसे खाकर बाहर जाएं। ऐसा करने पर आप जिस कार्य के लिए बाहर जा रहे हैं उसमें सफलता प्राप्ति होगी।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in