Budhwar ke upay
चमत्कारी उपाय ज्योतिष जानकारी राशिफल

Budhwar ke upay हर तरफ से बरसेगी खुशहाली, बुधवार के दिन करें ये काम

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in Budhwar ke upay हर तरफ से बरसेगी खुशहाली, बुधवार के दिन करें ये काम

Budhwar ke upay : पौराणिक एवं धर्म शास्त्रों बुधवार दिन का संबंध बुध ग्रह के साथ-साथ भगवान शिव के पुत्र भगवान गणेश से है और यह दिन विध्नहर्ता को समर्पित है। शास्त्रों में ऐसे कई उपाय हैं जो गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए बुधवार किए जाते हैं। बुधवार को यदि कुछ शास्त्रीय उपाय किए जाएं तो भगवान गणेश की कृपा पाई जा सकती है। बुधवार को विध्नहर्ता यानी भगवान गणेश की पूजा करने से विशेष लाभ होता है।

Budhwar ke upay
Budhwar ke upay

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

नारद पुराण में वर्णित श्रीगणेश जी के इन 12 नामों का बुधवार के दिन सुबह-शाम 108 बार जप करने से सभी विघ्नों का नाश हो जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधवार के दिन भगवान श्रीगणेश जी के इन बारह नामों का ध्यान करने से भगवान गौरी नंदन गणेश अपने भक्तों पर जल्दी प्रसन्न होते हैं। इसलिए अगर आप गणपति जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो अपने घर के ही पूजा में विधि-विधान से गणेश पूजा करें और उनके बारह नामों का 108 बार जप करते हुए ध्यान करने से सभी कार्य सफल हो जाते हैं।

नव वर्ष के प्रारंभ में इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत

बुधवार के उपाय – Budhwar ke upay

– अगर आप अपने सभी विघ्नों, बाधाओं से मुक्ति चाहते हैं तो बुधवार के दिन ये उपाय आजमाकर देखें। इस दिन ‘गं हं क्लौं ग्लौं उच्छिष्टगणेशाय महायक्षायायं बलिः’ या फिर ‘ओम् गं गणपतये नमः’ मंत्र के जाप से सारे कष्ट दूर होते हैं और व्यक्ति की आर्थिक स्थिति भी अच्छी हो जाती है। नारद पुराण के मुताबिक गणेश जी के 12 नाम हैं- सुमुख, एकदंत, कपिल, गजकर्णक, लंबोदर, विकट, विघ्न-नाश, विनायक, धूम्रकेतु, गणाध्यक्ष, भालचंद्र, गजानन।

– बुधवार को गणेशजी के मंदिर में जाकर दर्शन करें। श्री गणेश को हरी दूर्वा चढ़ाएं।

 गोमती चक्र को घर में रखने से मिलते है चमत्कारिक लाभ

– हर बुधवार को गाय को हरी घास खिलाएं। बुधवार के दिन गणेशजी को सिंदूर अर्पित करें।
– श्रीगणेश को सिंदूर चढ़ाने से समस्त परेशानियां दूर होकर सभी समस्याओं का समाधान होता है।
– गणेश मंदिर में 7 बुधवार तक गुड़ का भोग चढ़ाएं, आपकी मनोकामना अवश्य पूरी होगी।
– मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त करने और बाधाएं दूर करने के हेतु गणेश रुद्राक्ष धारण करें।
– गणेश जी को मूंग के लड्डुओं का भोग चढ़ाकर हर तरह की परीक्षा में पास होने के लिए प्रार्थना करें।

बन रहा खास संयोग, इन उपायों से मां लक्ष्मी करेंगी धनवर्षा

भूलकर भी न करें ये काम

– बुधवार के दिन किसी से उधार लेनदेन नहीं करना चाहिए। इस दिन उधार लेनदेन करने से संचित धन में कमी आती है।
– बुधवार के दिन टूथपेस्ट, ब्रश और कोई भी ऐसी चीज जो बाल से संबंधित है उसे नहीं खरीदना चाहिए।
– बुधवार के दिन नए जूते और कपड़े न तो खरीदने चाहिए और न ही पहनने चाहिए।
बुधवार के दिन पान न खाएं. माना जाता है कि बुधवार के दिन पान खाने से धन की हानि होती है।
– बुधवार के दिन को दूध जलाने का काम नहीं करना चाहिए जैसे खीर बनाना, दूध उबलना आदि।
– बुधवार के दिन पुरूषों को ससुराल नहीं जाना चाहिए। बुधवार के दिन साली, बुआ, विवाहित बहन और बेटी को घर पर निमंत्रण न दें।

 संतान और धन-दौलत के लिए करें ये व्रत, जानें पूजा-विधि

– इस दिन भूलकर भी किसी किन्नर का अपमान ना करें। बुधवार के दिन कोई किन्नर रास्ते में आतेजाते दिख जाएं तो उन्हें कुछ पैसे या श्रृंगार सामग्री दान करना चाहिए।
– इस दिन किसी भी कन्या का अपमान नहीं करना चाहिए। बुधवार के दिन हरे रंग का वस्त्र धारण करें।
– बुधवार के दिन घर से बाहर निकलने से पहले सिंदूर का तिलक लगाना आपके लिए शुभ फलदायी हो सकता है।

– इस दिन महिलाओं को हरे रंग की चूड़ियां पहनना चाहिए। बुधवार के दिन मेंहदी लगाना भी सुहाग के लिए शुभ होता है।
– कहते हैं कि अगर कोई बुधवार के दिन इन कामों करता है तो उसे बुध ग्रह के कोप का भाजन बनना पड़ता है और फिर उसके जीवन पर इससे नकारात्मक असर पड़ता है। बनी किस्मत भी बिगड़ जाती है और जीवन में अंधेरा छा जाता है।

नोट- यहां दी गई जानकारी शास्त्र सम्मत् दृष्टिकोण की अभिव्यक्ति मात्र है। कोई भी कार्य किसी विशेषज्ञ से परामर्श लेकर ही करें।

पंडित रामपाल भट्ट, ज्योतिर्विद भीलवाड़ा

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in