Budh Margi

पैसा ही पैसा देंगे इन राशि वालों को बुध Budh Margi

Budh Margi : बुध ग्रह (Budh Margi) 27 दिन में राशि बदलते हैं. लेकिन जब किसी राशि में वक्री होते हैं (Budh Margi) तो इससे ज्‍यादा समय तक रहते हैं. इस समय बुध वृषभ राशि में हैं और वक्री चाल चल रहे हैं. कल यानी कि 3 जून से बुध मार्गी हो रहे हैं. बुध का मार्गी होना 4 राशि वालों का भाग्‍योदय कराएगा. उन्‍हें करियर और आर्थिक स्थिति में शुभ फल मिलेगा. जानते हैं कि मार्गी बुध किन राशि वालों की किस्‍मत खोलने जा रहे हैं.

Budh Margi

Budh Margi
Budh Margi

मार्गी बुध करेंगे इन राशि वालों का भाग्‍योदय

वृषभ राशि: बुध वृषभ राशि में ही मार्गी हो रहे हैं.

बुध की सीधी चाल वृषभ राशि वाले जातकों की किस्‍मत चमका देगी.

उनके करियर और जीवन की सारी बाधाएं दूर होंगी. बड़ी तरक्‍की मिल सकती है.

नई नौकरी मिलने की प्रबल संभावना है. आय में तगड़ा इजाफा होगा.

रुका हुआ पैसा मिलेगा. घर-परिवार में खुशियां रहेंगी.

कलाई की ये रेखा बताती है व्यक्ति की आयु, जानें कितनी आपकी आयु Manibadha Rekha

ग्रह की कमजोरी से होते हैं आंखों के नीचे काले घेरे, जानें उपाय Dark Circle Tips

Budh Margi
Budh Margi

मिथुन राशि: मार्गी बुध मिथुन राशि वालों का कॉन्फिडेंस बढ़ाएंगे. नई नौकरी मिल सकती है. घर में अच्‍छा समय बिताएंगे. धन लाभ होगा. माता से विशेष प्‍यार और सहयोग मिलेगा.

मकर राशि: 3 जून से मकर राशि वालों के भी अच्‍छे दिन शुरू होंगे. व्‍यापार बढ़ेगा. नौकरी में बदलाव हो सकता है. ट्रांसफर होने के भी योग हैं. वर्कप्‍लेस पर सीनियर्स की मदद मिलेगी. किसी से सरप्राइज या गिफ्ट मिल सकता है. मांगलिक आयोजन में हिस्‍सा ले सकते हैं.

खाने के बहुत शौकीन होते हैं मकर राशि के बच्चे Child Astrology

Crystal Tree: घर या ऑफिस में यहां रख लें ये ट्री, दिन दुगुनी रात चौगुनी तरक्की करेंगे आप

Budh Margi
Budh Margi

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

Translate »
%d bloggers like this: