Budh Ast 2022: ज्योतिष शास्त्र (budh ast) में ग्रहों का राशि परिवर्तन, उदय, अस्त और वक्री चाल का विशेष महत्व है। (budh ast) जब कोई ग्रह अस्त होता है तो उसका जीवन पर सीधा असर होता है। इस वक्त ग्रहों में राजकुमार कहे जाने वाले बुध ग्रह अस्त हैं। बुध देव बीते 14 मार्च को अस्त हुए थे और फिर 12 अप्रैल को उदित होने वाले हैं। ज्योतिष के मुताबिक 12 अप्रैल की शाम 7 बजकर 33 मिनट पर बुध देव का उदय होगा। ऐसे में बुध अस्त का नकारात्मक प्रभाव कुछ राशियों पर होगा। आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में।
Budh Ast 2022
जानिए नव संवत्सर 2079 के कौन हैं राजा और मंत्री, सभी ग्रहों की बदलेगी चाल
इन राशि वालों के लिए खास हैं नवरात्रि, मिलेगी साढ़ेसाती-ढैय्या से मुक्ति!
मेष (Aries): इस राशि में बुध 11वें भाव में अस्त हुए हैं। 11 भाव आय का माना गया है। ऐसे में नौकरी और व्यापार में मुशकिलों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही इनकम के स्रोत में कमी आ सकती है। बिजनेस में किसी डील से आर्थिक नुकसान हो सकता है। हालांकि पैसों के निवेश में सावधान रहने की आवश्यकता है।
घर की शांति और समृद्धि में सहायक होते हैं ये ज्योतिषीय उपाय astrological remedies
वृषभ (Taurus): इस राशि के लिए बुध का अस्त होना शुभ नहीं माना जा रहा है। अस्त बुध के प्रभाव से नौकरी और करियर में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बुध अस्त का प्रभाव इस राशि वालों की किस्मत पर भी पड़ेगा। काम बनते-बनते बिगड़ जाएंगे। इसके अलावा जमीनी दस्तावेज संबंधी कार्यों में भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बिजनेस में आर्थिक उन्नति में बाधा उत्पन्न होगी। कार्यस्थल पर अधिकारियों से मनमुटाव हो सकता है।
इन राशि वालों की किस्मत खोलेंगे शुक्र! नौकरी-व्यापार में होगा जबरदस्त लाभ Shukra Gochar
मिथुन (Gemini): बुध इस राशि के 9वें भाव में अस्त हुए हैं। 9वां भाव भाग्य और विदेश यात्रा का होता है। ऐसे में बुध अस्त के प्रभाव से 12 अप्रैल तक बहुत हद तक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान बनते हुए काम अचानक बिगड़ सकते हैं। नौकरी में पदोन्नति का अवसर छूट सकता है। कार्यस्थल पर बहुत अधिक दवाब का सामना करना पड़ सकता है। अधिकारियों से संबंध खराब हो सकते हैं। मेहनत के अनुकूल फल प्राप्त नहीं होगा। जिससे मन उदास रह सकता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।