boys shoulders : सामुद्रिक शास्त्र, भारतीय ज्योतिष का एक प्रमुख अंग है। इसके आधार पर विभिन्न अंगों की सरंचना को देख आप व्यक्ति के बारे में बता सकते हैं। किसी पुरुष के कंधों को देखकर उसके बारे में कैसे आंकलन किया जा सकता है।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
1- जिस पुरूष के कन्धे पर बाल हो, वह व्यक्ति दुःखी रहने वाला एंव अपने परिवार की प्रगति के लिए निरन्तर संघर्षरत रहता है।
2- यदि किसी व्यक्ति कन्धे मोटे हो, वह मनुष्य साहसी व बलशाली माने जाते है। ऐसे व्यक्ति विशेषकर खिलाड़ी या सेना आदि में होते है तथा इन्हे अपने कार्य के प्रति विशेष लगाव रहता है। इनका जीवन साथी समझदार व सुशील होता है जिसके प्रति इनका काफी लगाव व स्नेह रहता है। इनकी सन्तान बुद्धिमान व भाग्यशाली होती है।
चंचल स्वभाव और भोग विलासी होती है इस तरह के बाल वाली महिला
3- जिस मनुष्य के कन्धे उपर की ओर उठे हुये हो, वह व्यक्ति समाज के प्रति विशेष लगाव रखने वाला होता है। ऐसे पुरूष अपनी बुद्धिमता के कारण चर्चा में बने रहते है। ये धन की लोलुपता में न पड़कर कुछ ऐसा कार्य करना चाहते जिससे देश व समाज को लाभ हो।
अपने प्रेमी और पत्नी से बहुत प्रेम करने वाली होती है ऐसी नाक वाली महिलाएं
4- यदि किसी पुरूष के कन्धे नीचे की ओर झुके हुए हो, वह व्यक्ति काफी शालीन व गम्भीरा स्वभाव के होंते है। ये अपनी आवश्यकताओं पर नियन्त्रण कर लेंने में सक्षम होते है। समाज और समय दोनो इनका साथ देते है। इनकी पत्नी खर्चा करने वाली होती है जिसके कारण इनका बजट हमेशा डावाडोल रहता है।
होंठ देखकर जानिए कैसा होगा आपका लव एंड लाइफ पार्टनर
5- जिस व्यक्ति के कन्धों पर तिल हो, वह मनुष्य अपनी मेहनत के बलबूते पर प्रत्येक वस्तु करने का प्रयास करता है। नौकरी व व्यवसाय जो भी करते है, उसमें अच्छी सफलता अर्जित करतें है। ऐसे मनुष्य अत्यधिक महत्वाकांक्षी होने के कारण कभी गलत रास्ते पर भ चल सकते है परन्तु यह इनके लिए उचित नहीं होता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।