black beard
घरेलू नुस्खे राशिफल

30 की उम्र में ही दाढ़ी के बाल हो गए सफेद? इन घरेलू नुस्खों से बनें जवान black beard

black beard : इन दिनों दाढ़ी (black beard) रखना एक फैशन सा बन गया है और यही कारण है कि आजकल कम उम्र में ही लोग दाढ़ी (black beard) रखने लगे हैं। इन दिनों दाढ़ी ट्रेंड में है लेकिन इनका ख्याल रखना बहुत ही जरूरी हो जाता है। लेकिन क्या होता है कि दाढ़ी के बाल जल्दी सफेद होने लगते हैं, जिस कारण लोगों को दाढ़ी साफ तक करने पड़ जाती है।

अगर आप भी बीयर्ड (black beard) रखने के शौकीन है और आपके बाल सफेद हो गए हैं तो आपको ये देसी नुस्खे आजमाने चाहिए, जो आपके बालों को काला बनाने में मदद करेंगे। आइए जानते हैं 3 बेस्ट देसी नुस्खे।

black beard

black beard
black beard

पार्टनर के साथ देर तक टिके रहना चाहते हैं तो आज से ही सेवन करें यह चीज 

अगले 10 दिनों तक इन लोगों को मिलेगी जबरदस्त तरक्की Trigrahi yoga

1-प्याज का रस बनाकर लगाएं

यह बालों को काला बनाने का सबसे आसान तरीका है, जिसका इस्तेमाल आपको बालों को बहुत ही कम समय के अंदर काला बना सकता है।

इस नुस्खे के लिए आपको केवल प्याज की जरूरत होती है।

आप प्याज की ग्रेवी बना लें और इसके पल्प को बालों पर लगाएं।

अगर आपको बालों पर पल्प नहीं लगाना है तो आप प्याज का रस निकाल कर भी बालों पर स्प्रे कर सकते हैं।

इससे आपको बालों को काला बनाने में मदद मिलेगी।

बेहद चमत्कारी हैं गुड़ के उपाय, पैसों की कमी तुरंत होती है दूर Gud ke Totke

2-आलू का छिलका

आलू के छिलके में मौजूद स्टार्च की मात्रा आपके बालों से अतिरिक्त ऑयल को सोखने का काम करती है।

आलू के छिलके के इस्तेमाल से डैंड्रफ और बाल सफेद होने की समस्या नहीं होती है।

आप इस नुस्खे के लिए आलू के छिलकों को गर्म पानी मे 15 मिनट तक उबाल लें।

इस पानी को छान ले और ठंडा होने दे।

इस पानी से बालों और स्कैल्प पर लगाकर छोड़ दे।

एक घंटे बाद ठंडे पानी से बालं को धो लें।

क्‍या आप भी होना चाहते हैं फेमस? ये सरल उपाय आपको करेंगे मशहूर 

3- मेहंदी और नील पत्ती का करें इस्तेमाल

मेहंदी और नील के पत्ती को बालों पर लगाने से एक बार में ही बालों को काला बनाने में मदद मिलती है।

इस नुस्खे के लिए एक कांच के प्याले में दो चम्मच मेहंदी डाल कर थोड़ा पानी मिलाएं और एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।

इस पेस्ट को 12 घंटे के लिए ढककर छोड़ दें।

black beard
black beard

अब इसमें चार चम्मच नील पत्ती का पाउडर मिला लें और हल्का गुनगुना पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।

अब आप अपने बालों पर किसी ब्रश या फिर हाथों से मेहंदी लगाएं और 2 घंटे बाद पानी से धो लें।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in